Advertisement
गांवों के सभी घरों में पहुंचायें बिजली : रघुवर दास
सीएम का ऊर्जा विभाग के अफसरों को निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के प्रत्येक गांव के हर घर तक बिजली पहुंचाना हम सबका दायित्व है. झारखंड के पास कोयला है, फिर भी यहां अंधेरा रहे, यह स्वीकार्य नहीं है. बिजली और रोड ही राज्य की छवि में सुधार लायेगी. […]
सीएम का ऊर्जा विभाग के अफसरों को निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के प्रत्येक गांव के हर घर तक बिजली पहुंचाना हम सबका दायित्व है. झारखंड के पास कोयला है, फिर भी यहां अंधेरा रहे, यह स्वीकार्य नहीं है. बिजली और रोड ही राज्य की छवि में सुधार लायेगी. मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
मांग पर तत्काल दें ट्रांसफारमर : सीएम ने कहा : ट्रांसफारमर लगाने व बिजली कनेक्शन देने में शिकायतें मिल रही हैं. ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर आम लोगों से चंदा उगाही की बातें सामने आ रही हैं. उन्होंने ऐसी शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया. कहा : ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेवार को बरखास्त किया जाये.
उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान करने की मानसिकता बदलनी होगी. भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रांसफारमर, पोल, इंसुलेटर, तार आदि की पूरी व्यवस्था रखी जाये. कहीं से भी ट्रांसफारमर की मांग हो, तो तत्काल उपलब्ध कराया जाये.
समय सीमा में पूरा करें कार्य : बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा : फिलहाल ऊर्जा विभाग में चार हजार पद रिक्त हैं. इन पर एक माह में फास्ट ट्रैक के तहत नियुक्ति करें. रांची को 24 घंटे अबाध बिजली आपूर्ति करने की बात कही जाती है. पर इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. इस दिशा में किये जानेवाले कार्य को भी समय सीमा के अंदर पूरी प्रतिबद्धता से किया जाये.
रोड मैप तैयार किया जाये : उन्होंने कहा : योजनाएं जमीन पर उतारी जायें, तभी उसकी सार्थकता है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट प्रावधानों के तहत योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए रोड मैप तैयार किया जाये. उसे समयबद्ध पूरा किया जाये. प्रत्येक कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित हो और एकाउंटिबिलिटी तय हो. प्रत्येक तीन माह में योजना पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा भी की जाये.
रिसोर्स गैप के कारणों की समीक्षा हो : समीक्षा के दौरान अधिकरिसोर्स गैप होने की बातें सामने आयीं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा : रिसोर्स गैप के कारणों की समीक्षा की जाये. साथ ही उसका निदान भी खोजा जाये. पावर डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ा है. ऐसे में राजस्व भी बढ़नी चाहिए थी. घाटे के कारण की समीक्षा होनी चाहिए.
सौर ऊर्जा की भी व्यवस्था हो
मुख्यमंत्री ने कहा : जिन ग्रामीण इलाकों में विद्युत की कनेक्टिविटी नहीं है, वहां सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जाये. इसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये. सोलर पार्क, सोलर रूफटॉप प्लांट गांव-गांव तक पहुंचाये जायें. गांवों के विद्यार्थियों की शिक्षा को ध्यान में रख कर उन्हें सोलर लालटेन भी दिया जाये. ग्रीड, ट्रांसमिशन लाइन, सब स्टेशन के निर्माण का कार्य तेजी से किया जाये. वन, राजस्व व रेलवे से संबंधित कोई भी अड़चनें हों, तो इसे प्राथमिकता के आधार सुलझाया जाये.
एलक्ष्डी बल्ब उपलब्ध कराने का निर्देश
सीएम ने ऊर्जा खपत को नियंत्रित करने के लिए उपभोक्ताओं को एलक्ष्डी बल्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा : अगर भारी मात्र में एलक्ष्डी का उपयोग होगा, तो विद्युत की खपत कम होगी. इससे उपभोक्ताओं पर बोझ भी कम होगा.
क्या-क्या कहा
– ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर चंदा उगाही की शिकायत मिली, तो होगी कार्रवाई
– उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान करने की मानसिकता बदलें
– भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं
– ऊर्जा विभाग में 4000 नियुक्ति शीघ्र करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement