Advertisement
निजी स्कूलों ने सचिव के समक्ष रखी अपनी बात
रांची : राजधानी के सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों के प्राचार्यो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने निजी स्कूलों के शुल्क को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई पर अपनी बात शिक्षा सचिव के समक्ष रखी. प्राचार्यो ने कहा कि उपायुक्त द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी उपलब्ध […]
रांची : राजधानी के सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों के प्राचार्यो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने निजी स्कूलों के शुल्क को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई पर अपनी बात शिक्षा सचिव के समक्ष रखी.
प्राचार्यो ने कहा कि उपायुक्त द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी उपलब्ध करायेंगे. शिक्षा सचिव ने प्राचार्यो को कहा कि वे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित मापदंड का पालन करें. 25 फीसदी बीपीएल बच्चों क नामांकन लिया जाये. प्राचार्यो ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के तहत बीपीएल बच्चों का नामांकन लिया गया है.
पर नामांकित बच्चों का शुल्क अब तक नहीं मिला है. शिक्षा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शुल्क निर्धारण कर लिया गया है. इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद स्कूलों को शुल्क दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह, संत जेवियर के प्राचार्य फादर अजीत खेस समेत अन्य विद्यालयों के प्राचार्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement