75 हजार रुपये बरामद
रांची : हटिया स्टेशन में रतन कुमार नामक एक चोर पकड़ाया है. आरपीएफ की ओर से स्टेशन का निरीक्षण के क्रम में जब हटिया स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस खुलनेवाली थी, तो उसी क्रम में संदेह के आधार पर रतन कुमार को पकड़ा गया. वह पुलिस को देख कर भागने लगा था. जब उससे पूछताछ की गयी, तो उसने कहा कि बुधवार को उसने एक यात्री का बैग छीन लिया था. इसके अलावा कई अन्य घटना में भी अपनी संलिप्तता बतायी. उसके पास से 75 हजार रुपये बरामद किया गया.
वह गुरुवार को मौर्य एक्सप्रेस से अपना गांव मोकामा जा रहा था. इसे जीआरपी हटिया के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ 6/15 धारा 379 व 411 का मामला दर्ज किया गया है. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, हवलदार जेआर महली, सिपाही मनोज कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.