Advertisement
विद्युत तकनीकी श्रमिक संघ ने 19 से हड़ताल की चेतावनी दी
रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. इस बाबत एक ज्ञापन ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी को सौंपा गया है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दो मार्च को श्रमिक संघ के साथ वार्ता उल्लंघन को देखते हुए हड़ताल पर जाने का […]
रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. इस बाबत एक ज्ञापन ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी को सौंपा गया है.
संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दो मार्च को श्रमिक संघ के साथ वार्ता उल्लंघन को देखते हुए हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है. वार्ता में 45 दिन के अंदर नियुक्ति नियमावली बनाने, वरीयता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में भुगतान करने, ग्रुप बीमा आदि की बात हुई थी. सात माह से कर्मचारियों की सेवा अवधि का विस्तार नहीं हुआ है.
विभाग की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की गयी. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 18 अप्रैल से पूर्व इन सारे समझौते की अधिसूचना जारी नहीं होती है, तो 19 अप्रैल से संघ के तमाम सदस्य हड़ताल पर चले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement