10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष तक चलेगा प्रयास : सचिव

16 से 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान एक मई से प्रयास कार्यक्रम शुरू होगा रांची : झारखंड के 3.22 लाख बच्‍चें स्कूल नहीं जाते है. इन्हें स्कूल से जोड़ना है. इसके लिए राज्य सरकार ने स्कूल चलें, चलायें अभियान शुरू किया है. अभियान 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा. छह वर्ष से लेकर […]

16 से 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
एक मई से प्रयास कार्यक्रम शुरू होगा
रांची : झारखंड के 3.22 लाख बच्‍चें स्कूल नहीं जाते है. इन्हें स्कूल से जोड़ना है. इसके लिए राज्य सरकार ने स्कूल चलें, चलायें अभियान शुरू किया है. अभियान 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा.
छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है. एक मई से एक वर्ष तक प्रयास नामक कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें सरकार का मुख्य ध्यान स्कूल में बच्‍चों का ठहराव तथा उन्हें गुणवक्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया जायेगा. उक्त बातें मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कही.
वे सोमवार को मेकन श्यामली कॉलोनी स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना मुख्यालय के सभागार में संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं. इस अवसर पर परियोजना के प्रशासनिक पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, डीएसइ सह डीइओ जयंत कुमार मिश्र व अन्य उपस्थित थे.
श्रीमती पटनायक ने कहा कि अभियान से संबंधित दिशा-निर्देश सभी जिला व प्रखंड स्तर पर दिये गये हैं. उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विद्यालय स्तर पर अन्य गतिविधियां भी चलायी जा सकती है. अभियान के अनुश्रवण के लिए सभी 24 जिलों में अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 30 अप्रैल को शत प्रतिशत नामांकन की घोषणा की जायेगी तथा विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. शाम में शिक्षा के दीप जला कर विद्यालय को प्रकाशमान किया जायेगा.
गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे शिक्षक
शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कायों से मुक्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं मध्याह्न् भोजन योजना से भी शिक्षकों को अलग रखा गया है. उन्हें सिर्फ मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी होगी. इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी किया है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है. आदेश का उल्लंघन होने पर (गैर शैक्षणिक कार्य करते पाये जाने पर) संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें