Advertisement
नहीं रहे जमुआ के पूर्व विधायक बलदेव हाजरा
देवरी : जमुआ विधानसभा से तीन बार विधायक रहे बलदेव हाजरा का शनिवार को निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. शनिवार की सुबह पूर्व विधायक अपने जमडीहा बागी स्थित आवास से गिरिडीह गये हुए थे. गिरिडीह पहुंचने पर उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और तबीयत भी बिगड़ने लगी. इलाज के लिए धनबाद ले […]
देवरी : जमुआ विधानसभा से तीन बार विधायक रहे बलदेव हाजरा का शनिवार को निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. शनिवार की सुबह पूर्व विधायक अपने जमडीहा बागी स्थित आवास से गिरिडीह गये हुए थे. गिरिडीह पहुंचने पर उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और तबीयत भी बिगड़ने लगी. इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गयी. निधन की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक आवास पर उमड़ पड़े.
पूर्व विधायक बलदेव हाजरा के निधन की खबर पाकर राजधनवार के विधायक राजकुमार यादव जमडीहा बागी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि वे गरीब-गुरबों व दलितों की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहते थे. इस दुख की घड़ी में हम इनके परिजनों के साथ हैं. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे.
सीएम ने शोक जताया
रांची : पूर्व विधायक बलदेव हाजरा के निधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हाजरा साफ-सुथरी राजनीति के लिए हमेशा याद किये जाते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कामना की है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement