Advertisement
सड़क हादसे में नर्सरी के छात्र की मौत
बेड़ो : दिघिया के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर गुरुवार की शाम सड़क हादसे में पांच वर्षीय सैनियल बेक की मौत हो गयी. घटना शाम करीब 6:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि सैनियल बेक अपने पिता पवन फ्रांसिस व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. […]
बेड़ो : दिघिया के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर गुरुवार की शाम सड़क हादसे में पांच वर्षीय सैनियल बेक की मौत हो गयी. घटना शाम करीब 6:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि सैनियल बेक अपने पिता पवन फ्रांसिस व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.
सड़क पार करने के क्रम में तेज गति से आ रहे एक बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सैनियल बेक बेड़ो में होली कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल का नर्सरी का छात्र था. उसकी मौत की सूचना मिलने पर शुक्रवार को होली कान्वेंट पब्लिक स्कूल में शोकसभा की गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोकसभा के बाद कक्षाएं स्थगित कर दी गयी.
वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
रातू. थाना क्षेत्र के संगम होटल काठीटांड़ के समीप वाहन की चपेट में आकर चुटू निवासी दीपक साहू (38) की मौत हो गयी़ दीपक मूल रूप से हुरहुरी गांव का रहनेवाला था, जो वर्तमान में चुटू में रहता था़ गुरुवार को लोगो ने उसे झखराटांड़ के समीप देखा था़ पैर से लाचार दीपक लाठी के सहारे चलता था. शुक्रवार की सुबह किसी ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे रिम्स ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement