रांची: झारखंड राज्य (खतियान लेखन) सफाई मोर्हिररसंघ का 77 दिनों से जारी धरना आज समाप्त हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद यह धरना समाप्त हुआ. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को मान लिया है.
मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव जेबी तुबीद( राजस्व और भूमिसुधार विभाग) को आदेश दिया कि संघ की मांगों का अवलोकन करते हुए सात दिनों के अंदर मोर्हिररों के समायोजन के लिए स्पष्ट निर्णय दें. साथ ही मुख्यमंत्री ने झारखंड राज्य (खतियान लेखन) सफाई मोर्हिररसंघ को आठ दिनों के बाद मुलाकात के लिए दुबारा बुलाया है.गौरतलब है कि पिछले 77 दिनों से झारखंड राज्य (खतियान लेखन) सफाई मोर्हिररसंघ धरने पर बैठा था. धरना जारी रखने के लिए संघ ने भिक्षाटन कार्यक्रम का आयोजन भी किया था.12मार्च2013कोराज्यपाल महोदय के समक्ष रांची,दुमका,पलामू,धनबाद के सफाई मोर्हिररों ने अपनी मांग रखी थी . लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण अंतत: जून को संघ धरने पर बैठेने के लिए मजबूर होना हो गया .