17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहमदाबाद की कंपनी करेगी ट्रैफिक प्लानिंग

रांची : राजधानी में यातायात व्यवस्था की प्लानिंग अहमदाबाद की कंपनी आइटीडीपी तैयार करेगी. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कंपनी शहर का सर्वे करेगी. इसके बाद कंपनी अपना ट्रैफिक प्लान निगम को देगी. इसी प्लान के आधार पर राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट की योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक […]

रांची : राजधानी में यातायात व्यवस्था की प्लानिंग अहमदाबाद की कंपनी आइटीडीपी तैयार करेगी. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कंपनी शहर का सर्वे करेगी. इसके बाद कंपनी अपना ट्रैफिक प्लान निगम को देगी.
इसी प्लान के आधार पर राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट की योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि आइटीडीपी केन्द्र सरकार द्वारा चयनित एजेंसी है. ट्रैफिक का सर्वे करने के लिए कंपनी को किसी तरह का पैसा नहीं देना होगा. कंपनी द्वारा पूर्व में भी रांची का सर्वे किया गया है. इसी क्रम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने का प्रयास किया जायेगा.
सूर्या की रोशनी से जगमायेंगी सड़कें
रांची. राजधानी के प्रमुख मार्गो में एलईडी लाइट सूर्या कंपनी लगायेगी. एलक्ष्डी लाईट लगाने के लिए निकाला गया टेंडर गुरुवार को फाइनल कर लिया गया. टेंडर में सूर्या कंपनी को एल वन घोषित किया गया है. जल्द ही कंपनी को लाइट लगाने के लिए वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि नगर विकास विभाग से एलक्ष्डी लाइट लगाने के लिए निगम को पिछले साल ही फंड दिया गया था. पहले फेज में शहर में लगभग 1100 एलक्ष्डी लाइट लगाने की योजना थी, लेकिन पिछले एक साल में निगम ने लाइट की खरीदारी नहीं की थी.
मंझगांव में चर्च निर्माण का विरोध, पास्टर समेत तीन की पिटाई
मंझगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझगांव में चर्च निर्माण के विरोध में प्रखंड के छोड़ा बांधा पंचायत अंतर्गत हेसेलबेरेल गांव के ग्रामीणों ने ईसाई धर्म के पास्टर विजय सवैंया, शुभानी हेंब्रम व बुधराम नाग की बुधवार की दोपहर पिटाई कर दी. वहीं निर्माणाधीन चर्च की पिलर को तोड़ डाला और निर्माण कार्य को क्षति पहुंचायी.
इस मामले में शुभानी हेंब्रम की शिकायत पर मंझगांव पुलिस ने सनातन पान, तारणी पानी, ओबी पिंगुवा, बुधराम कुल्डी, निरंजन भेंगरा, कंद्रा हेंब्रम, प्रधान हेंब्रम, सोमा हेंब्रम, अजय पूर्ति, बिगा हेंब्रम, देवराग पिंगुवा, रामचंद्र हेंब्रम, रामचंद्र पान, रामदास नाग, बबलू गोप, मनीष बिरुवा, भूषण पाठ पिंगुवा व इपिल सामद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में गुरुवार को ग्रामीण उग्र हो गये और मंझगांव थाने का घेराव कर दिया.
इधर, प्राथमिकी का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि सनातन पान को आवास के लिये गांव में जगह दी गयी थी, लेकिन इस जमीन पर बार-बार मना करने के बावजूद चर्च का निर्माण कराया जा रहा है. इसका विरोध करने पर ग्रामीणों को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
बुधराम को पेड़ से बांध कर पीटा
अपने बयान में शुभानी हेंब्रम ने बताया है कि बुधवार को उसके घर की आंगन में चर्च का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान पास्टर विजय सवैंया उनके घर आये हुए थे. पास्टर के साथ वह पड़ोसी बुधराम नाग के घर में बैठी थी. इसी दौरान गांव के लोग वहां पहुंचे और चर्च निर्माण का विरोध किया. उसके बाद उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बुधराम नाग को पेड़ से बांध कर पीटा, जिससे वह बेहोश हो गये. शुभानी की शिकायत पर गांव के 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें