रांची: ब्रिटिश उच्चयुक्त सर जेम्स बेवन ने झारखंड सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग की पेशकश की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान श्री बेवन ने यह पेशकश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास की काफी संभावना है.
ब्रिटिश सरकार के सहयोग की पेशकश का उन्होंने स्वागत किया. श्री बेवन ने मुख्यमंत्री से राज्य की भौगोलिक स्थिति और यहां के निवासियों के बारे में जानकारी ली. साथ में मुख्य सचिव आरएस शर्मा व सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह भी मौजूद थे. इसके पूर्व श्री बेवन ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व श्री बेवन ने मुख्य सचिव आरएस शर्मा के साथ भी बैठक कर झारखंड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में विकास की भरपूर संभावना है. ब्रिटिश उच्चयुक्त ने पूछा कि किस क्षेत्र में ब्रिटिश सरकार सहयोग कर सकती है. मुख्य सचिव ने राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत संरचना में निवेश की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि राज्य में विशाल खनिज भंडार, समृद्ध आदिम संस्कृति तथा विविध वन संसाधन उपलब्ध है.