Advertisement
ऊर्जा विकास निगम के जीएम हटाये गये
एचआर विक्रमा राम पर रिश्तेदार को प्रोन्नति देने का आरोप रांची : रखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के जीएम एचआर विक्रमा राम को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें पूर्व के पदस्थापन मुख्य अभियंता (योजना एवं अंकेक्षण) के पद पर पदस्थापित किया गया है. उनकी जगह पर जयप्रकाश को जीएम एचआर बनाया गया […]
एचआर विक्रमा राम पर रिश्तेदार को प्रोन्नति देने का आरोप
रांची : रखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के जीएम एचआर विक्रमा राम को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें पूर्व के पदस्थापन मुख्य अभियंता (योजना एवं अंकेक्षण) के पद पर पदस्थापित किया गया है. उनकी जगह पर जयप्रकाश को जीएम एचआर बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बोर्ड मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि श्री राम पर कई मामलों में खुद निर्णय लेकर काम करने का आरोप है. विकास निगम का निर्णय बता कर वह स्वत: निर्णय लेते थे.
श्री राम पर आरोप है कि उन्होंने अपने दामाद को प्रोन्नति देने के लिए आरक्षित कोटे के उनसे वरीय पदाधिकारियों को सामान्य कोटि में प्रोन्नति दिया और अपने दामाद को आरक्षित कोटि में कार्यपालक अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रोन्नत कर दिया. इस पर सीएमडी से शिकायत की गयी.
एक अन्य मामले में निदेशक मंडल की बैठक में ऊर्जा विकास निगम एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में उपमहाप्रबंधक(वित्त एवं लेखा) तथा वरीय प्रबंधक(वित्त एवं लेखा) के पदों के सृजन को मंजूरी दी गयी थी. इसकी अधिसूचना 31.10.2014 को जारी की गयी थी. लेकिन श्री राम द्वारा 18.2.2015 को इस अधिसूचना को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया. लिखा गया कि विकास निगम लिमिटेड के आदेश से ऐसा किया गया है.
जब मामला सीएमडी तक पहुंचा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने नाराजगी भी जतायी कि निदेशक मंडल के फैसले को एक आदेश से कैसे पलटा जा सकता है. इसके बाद ही उन्होंने सात अप्रैल को श्री राम को हटाने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement