इटकी: बीडीओ श्वेता कुमारी गुप्ता को बरखास्त करने व प्रखंड में किये गये विकास कार्यो की जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा के आह्वान पर आयोजित धरना में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा कई ग्रामीण शामिल हुए.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी महेंद्र राम व थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती को सौंपा गया.
धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने बीडीओ द्वारा जिप सदस्य मसूद आलम के साथ किये गये अशोभनीय आचरण की निंदा की और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. सभा को जिप सदस्य आदिल अजीम (चान्हो), सुनील उरांव (मांडर पूर्वी), शिशिर लकड़ा (बेड़ो पूर्वी); सीतामुनी मिंज (बेड़ो पश्चिमी), ऐनुल अंसारी (कांके), अकलीमा खातून (रातू), सुखमणि तिग्गा, जहीर आलम, रोजदानी तिग्गा, राजेन किस्पोट्टा, उरूज अंसारी, संजय गोप, कलीम अंसारी, सज्जद अंसारी, राजकुमार तिर्की व मुर्तेजा आलम सहित अन्य ने संबोधित किया.