थोड़ी सी बचत के चक्कर में आप अपने परिवार को खतरे में डाल रहे हैं. उस व्यक्ति ने अपनी गलती मानी. बाद में पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया.
Advertisement
बगैर हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग पर लगा जुर्माना
रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रविवार को दिन के एक बजे से दो बजे वाहनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग में बाइक के आगे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइड सहित अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान काला […]
रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रविवार को दिन के एक बजे से दो बजे वाहनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग में बाइक के आगे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइड सहित अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान काला शीशा लगे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. टिनटेड ग्लास हटा कर चार पहिया वाहनों से जुर्माना वसूला.
ट्रैफिक पुलिस ने दी नसीहत
इस दौरान एक स्कूटी पर सवार पूरे परिवार को ट्रैफिक पुलिस वालों ने पकड़ा. स्कूटी पर दंपती के अलावा दो बड़े बच्चे भी सवार थे. पुलिस का इशारा देख व्यक्ति ने स्कूटी को रोका. एक ही स्कूटी पर चार लोगों के लदे होने के कारण स्कूटी चालक सीट पर लटके हुए थे. पुलिस ने कहा कि आप ट्रैफिक नियम का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, लेकिन इससे ज्यादा आप रिस्क ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement