21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसाइड स्कीम को एक साल में पूरा करें विभाग : दादू

रांची : केंद्रीय उद्योग मंत्रलय के संयुक्त सचिव जेके दादू ने केंद्र सरकारी की एसाइड स्कीम को मार्च 2016 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. वह शनिवार को रांची आये हुए थे. इसी दिन एसाइड स्कीम की समीक्षा भी की. बैठक में उद्योग निदेशक ए मुत्थुकुमार, उपनिदेशक बीएमलाल दास कर्ण व जिन्फ्रा के लोग […]

रांची : केंद्रीय उद्योग मंत्रलय के संयुक्त सचिव जेके दादू ने केंद्र सरकारी की एसाइड स्कीम को मार्च 2016 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. वह शनिवार को रांची आये हुए थे. इसी दिन एसाइड स्कीम की समीक्षा भी की. बैठक में उद्योग निदेशक ए मुत्थुकुमार, उपनिदेशक बीएमलाल दास कर्ण व जिन्फ्रा के लोग उपस्थित थे.
जमशेदपुर में एसइजेड, नामकुम में आइटी टावर, रांची और खरसावां में सिल्क पार्क, देवघर में ट्रेड सेंटर व आदित्यपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना एसाइड स्कीम के तहत की जानी है. श्री दादू ने कहा कि प्रगति संतोषजनक नहीं है. इन पर तेजी से काम होने चाहिए. मार्च 2016 तक सारी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें