Advertisement
विरोध में पांच घंटे रोड जाम
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी बाकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर सिटी मोड़ के समीप चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बुढ़मू के ओझा साड़म निवासी 40 वर्षीय कमल मुंडा की रिम्स में इलाज के […]
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी
बाकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन
चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर सिटी मोड़ के समीप चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बुढ़मू के ओझा साड़म निवासी 40 वर्षीय कमल मुंडा की रिम्स में इलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत हो गयी. कमल मुंडा की मौत के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गयी है. 31 मार्च को हुई इस दुर्घटना में ओझा साड़म की ही चंदरो देवी नामक 35 वर्षीया एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
कमल मुंडा की मौत की सूचना मिलने पर शनिवार को ग्रामीणों ने बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग को चामा चौक, आनंदशिला व चंडी स्थान के समीप करीब पांच घंटे तक जाम रखा़ सुबह करीब नौ बजे से ही सड़क पर उतर आये ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा के अलावा सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास व सरकारी खर्च पर उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थ़े
अपराह्न् करीब दो बजे जाम स्थल पर पहुंचे विधायक जीतुचरण राम ने ग्रामीणों का समझाया और 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी और अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement