Advertisement
टुढ़ामु कोल साइडिंग पर उग्रवादियों ने किया हमला, फायरिंग की, फूंके ट्रक
चंदवा : टुढ़ामु कोल साइडिंग पर उग्रवादियों ने किया हमला चंदवा : उग्रवादियों ने शहर से सटे टुढ़ामु कोल डंप एरिया के छह नंबर साइडिंग पर गुरुवार देर रात हमला कर दिया. जम कर फायरिंग की. दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. चालक और खलासी के साथ मारपीट की और उन्हें यहां दोबारा […]
चंदवा : टुढ़ामु कोल साइडिंग पर उग्रवादियों ने किया हमला
चंदवा : उग्रवादियों ने शहर से सटे टुढ़ामु कोल डंप एरिया के छह नंबर साइडिंग पर गुरुवार देर रात हमला कर दिया. जम कर फायरिंग की. दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. चालक और खलासी के साथ मारपीट की और उन्हें यहां दोबारा नहीं आने की धमकी दी. दोनों ट्रकों में कोयला लदा था.
इस कारण शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका. सूचना मिलने के बाद पलामू के आइजी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. उग्रवादी संगठन झासंजमुमो (झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा) के विकास सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली है.
पुलिस के आते ही भाग गये
बताया जाता है कि उग्रवादियों ने करीब घंटे भर उपद्रव मचाया. पुलिस के आने के बाद सभी भाग गये. घटनास्थल से पुलिस ने हस्तलिखित परचा बरामद किया है. इसमें लेवी नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. उग्रवादियों ने जिन दो ट्रकों में आग लगायी, उनमें एक (जेएच 01 एआर/6436) खलारी निवासी मनोज गिरी का था. यह ट्रक पूरी तरह खाक हो गया. वहीं दूसरे ट्रक के आगे का हिस्सा (केबिन) पूरी तरह जल गया है. यह कुलदीप कुमार (डकरा) का है. उग्रवादियों ने एक अन्य ट्रक (जेएच 01बीजी/2890) पर गोली भी चलायी, जिससे आगे का शीशा टूट गया. पुलिस उग्रवादियों की तलाश में छापामारी कर रही है. इस साइडिंग में उग्रवादियों ने दूसरी बार हमला किया है. ?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement