10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों व उग्रवादियों का होगा राज्य से सफाया

के विजय कुमार ने डीजीपी के साथ की बैठक, कहा रांची : गृह मंत्रलय के वरीय सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने कहा है कि राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल है. इसे और बेहतर बनाने और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की रणनीति बनायी जा रही है. के विजय कुमार शुक्रवार […]

के विजय कुमार ने डीजीपी के साथ की बैठक, कहा
रांची : गृह मंत्रलय के वरीय सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने कहा है कि राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल है. इसे और बेहतर बनाने और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की रणनीति बनायी जा रही है.
के विजय कुमार शुक्रवार को राज्य पुलिस के डीजीपी डीके पांडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा: राज्य की विकास के लिए काम हो रहा है. पुलिस को बेहतर ट्रेनिंग दी जायेगी. के विजय कुमार ने पुलिस अफसरों से कहा: जिला की पुलिस को बेहतर ट्रेनिंग देने की जरूरत है, ताकि वह नक्सलियों के खिलाफ अभियान को सफलता पूर्वक चला सकें. एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने राज्य पुलिस की समस्या के बारे सलाहकार को जानकारी दी. वहीं वाहनों की कमी के बारे में भी बताया. इससे पहले सीआरपीएफ मुख्यालय में उन्होंने कहा कि झारखंड में कई सारे उग्रवादियों के गुट बन गये हैं. इसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
सलाहकार ने सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गत 28 मार्च को लातेहार में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ के अफसरों व जवानों को सम्मानित किया. उन्होंने जवानों को डीजी कमेंडेशन अवार्ड दिया. उनके साथ सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी के दुर्गा प्रसाद और आइजी आरके मिश्र भी थे. पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान, एडीजी जैप कमल नयन चौबे, आइजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आइजी मानवाधिकार एमएस भाटिया के अलावा रांची व पलामू प्रमंडल के एसपी शामिल हुए.
इन्हें मिला अवार्ड
कोबरा बटालियन के कमांडेंट कमलेश सिंह व पी मनोज कुमार, एएसपी अभियान मनीष भारती, असिस्टेंट कमांडेंट मिथिलेश कुमार व उपेंद्र प्रताप सिंह, एसआइ लखनलाल मीणा, विजय सिंह व भवानी सिंह मीणा, हवलदार मानिक मसहरी, सिपाही सुग्रीवन कुमार सिंह, सरफदार, कदम पंकज, वीडी कमलकर, मुकेश कुमार गुरजर, राजेश कुमार डोगरा, जेपी गुप्ता, आरओ हवलदार आर पांडी कुमार, डॉग स्क्वायड के डॉग आफरीन व रुडोल्फ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें