Advertisement
कुल 2324.4 एकड़ जमीन पर बसाया जाना है कोर कैपिटल
कोर कैपिटल निर्माण के लिए परामर्शी कंपनी सीइएस के सर्वे रिपोर्ट में कुल 2324.4 एकड़ जमीन चिह्न्ति की गयी है. प्रस्तावित कोर कैपिटल में विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय का ब्लू प्रिंट तैयार कर सौंपा गया है. कोर कैपिटल के लिए पानी का प्रबंध धुर्वा रिजर्वायर से करने की योजना बनायी गयी है. इसके अलावा […]
कोर कैपिटल निर्माण के लिए परामर्शी कंपनी सीइएस के सर्वे रिपोर्ट में कुल 2324.4 एकड़ जमीन चिह्न्ति की गयी है. प्रस्तावित कोर कैपिटल में विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय का ब्लू प्रिंट तैयार कर सौंपा गया है.
कोर कैपिटल के लिए पानी का प्रबंध धुर्वा रिजर्वायर से करने की योजना बनायी गयी है. इसके अलावा उच्च न्यायालय आवासीय कॉलोनी, सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय, अधिकारियों और मंत्रियों के लिए आवास के निर्माण के लिए भी भूमि चिह्न्ति की गयी है. कोर कैपिटल में गैर सरकारी आवासीय और व्यावसायिक निर्माण के लिए भी जमीन चिह्न्ति की गयी है. परामर्शी कंपनी ने कोर कैपिटल में किये जाने वाले निर्माण का विक्रय मूल्य भी निर्धारित किया है.
निर्माण के बाद भूमि का विक्रय मूल्य 4200 रुपये प्रति वर्गफीट और 4.83 करोड़ रुपये प्रति एकड़ निर्धारित करने का सुझाव दिया गया है. सरकार कोर कैपिटल का निर्माण जल्द शुरू करना चाहती है. मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग को अगले दो से तीन महीनों में उच्च न्यायालय, सचिवालय और विधानसभा निर्माण का शिलान्यास करा काम शुरू करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement