14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना समाज कल्याण विभाग को ट्रांसफर

अब तक योजना एवं विकास विभाग के अधीन थी रांची : मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का क्रियान्वयन अब समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से किया जायेगा. तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की ओर से शुरू की गयी यह स्कीम अब तक योजना एवं विकास विभाग की ओर से संचालित की जाती थी. […]

अब तक योजना एवं विकास विभाग के अधीन थी
रांची : मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का क्रियान्वयन अब समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से किया जायेगा. तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की ओर से शुरू की गयी यह स्कीम अब तक योजना एवं विकास विभाग की ओर से संचालित की जाती थी. सरकार के नीतिगत फैसले के बाद समाज कल्याण विभाग को योजना ट्रांसफर कर दी गयी है.
यह योजना आंगनबाड़ी केंद्रों और समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आगे चलायी जायेगी. वित्त विभाग ने योजना का ट्रांसफर समाज कल्याण विभाग को करने का पहले सरकार को सुझाव भी दिया था. इसी के तहत अब योजना की देखरेख संबंधित समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों के मार्फत कराया जायेगा. समय-समय पर योजना की मॉनीटरिंग भी की जायेगी.
15 नवंबर 2011 को शुरू की गयी थी योजना
यह योजना 15 नवंबर 2011 को शुरू की गयी थी. योजना के तहत 15 नवंबर 2010 के बाद जन्म लेनेवाली बच्चियों को लगातार पांच वर्षो तक उनके नाम से डाक घर जमा योजना के तहत तीस हजार रुपये सरकार की ओर से जमा कराये जाते हैं. योजना में बच्चियों के 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने अथवा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने की स्थिति में एकमुश्त 1,16,971 रुपये की राशि देने का प्रावधान है.
बालिका के कक्षा छठवीं में प्रवेश करने पर दो हजार रुपये का भुगतान करने, कक्षा नौ में जाने पर 4000 रुपये और 11 वीं में एडमिशन लेने पर 75 सौ रुपये का भुगतान करने का नियम भी है. 11 वीं और 12 वीं कक्षा में जाने पर प्रत्येक माह दो सौ रुपये अतिरिक्त भुगतान करने का भी प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें