14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ निकाली गयी रैली

रांची : विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन झारखंड इकाई के तत्वावधान में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं जेलों में बंद छह हजार आदिवासी-मूलवासियों की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को रैली निकाली गयी. रैली मोरहाबादी मैदान से निकल कर राजभवन तक गयी, जहां आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल के नाम ज्ञापन […]

रांची : विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन झारखंड इकाई के तत्वावधान में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं जेलों में बंद छह हजार आदिवासी-मूलवासियों की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को रैली निकाली गयी. रैली मोरहाबादी मैदान से निकल कर राजभवन तक गयी, जहां आम सभा का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गयी है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक रद्द किया जाये. जेलों में करीब छह हजार निदरेष आदिवासी हैं, उन्हें रिहा किया जाये. वन्य प्राणी आश्रयणी के नाम पर गुमला, सिमडेगा के 83 मौजा को उजाड़ने की योजना रद्द की जाये. महुआटांड़, बोकारो में फायरिंग रेंज के नाम पर जल जंगल जमीन हड़पना बंद किया जाये. खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश की अनुमति रद्द की जाये. प्रिया मुमरू के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाये.
आम सभा में जीतन मरांडी ने कहा कि नया भूमि अधिग्रहण विधेयक जन विरोधी व किसान विरोधी है. इस विधेयक का विरोध पूरे देश में हो रहा है. आलोका ने कहा कि सरकार ने अभी तक किसानों के हित में कुछ नहीं किया, पर अब जमीन छीनने का काम कर रही है. त्रिदिव घोष, दामोदर तुरी, केएन पंडित, अनिल हांसदा, फैसल अनुराग, मुन्नी कच्छप सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें