इसके बाद से कीमत में गिरावट आ जायेगी. फिलहाल बाजार में नयी सब्जियां परवल, करैला, भिंडी, बोदी, ङिांगी, नेनुआ सहित कई सब्जियां महंगी है, जबकि पालक साग काफी सस्ता बिक रहा है. यह साग पांच रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसके अलावा गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, मूली सहित अन्य सब्जियों नयी सब्जियों की तुलना में सस्ती हैं. मौसम में बदलाव आने के कारण लोग नयी सब्जियों को अधिक पसंद कर रहे हैं.
Advertisement
बारिश व ओला वृष्टि से सब्जी की कीमतों में तेजी
रांची: राजधानी में सब्जी की कीमतों में तेजी आ गयी है. यह तेजी पुरानी सब्जियों के समाप्त होने व नयी सब्जियों के आने में विलंब के कारण हुई है. वहीं बारिश व ओला वृष्टि से भी सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. इस कारण कीमत में थोड़ी वृद्धि हो गयी है. सब्जी विक्रेता का कहना […]
रांची: राजधानी में सब्जी की कीमतों में तेजी आ गयी है. यह तेजी पुरानी सब्जियों के समाप्त होने व नयी सब्जियों के आने में विलंब के कारण हुई है. वहीं बारिश व ओला वृष्टि से भी सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. इस कारण कीमत में थोड़ी वृद्धि हो गयी है.
सब्जी विक्रेता का कहना है कि सप्ताह से दस दिनों के अंदर नयी सब्जियों की आवक तेज हो जायेगी.
राजधानी की मंडियों में सब्जी की कीमत
नाम लालपुर खादगढ़ा डोरंडा
आलू सफेद आठ रुपया आठ रुपया सात-आठ रुपया
आलू लाल 10-12 10-12 10-12
टमाटर 20 20-25 16-20
भिंडी 35 30-40 30-35
परवल 30 40-60 30-50
पत्ता गोभी 16 14 10-12
फूल गोभी 20 18-20 16-20
बैंगन 20 20 16-20
कटहल 30 20-30 15-20
करेला 30-40 35-60 35-40
केला कच्च 25-30 25 20-25
कद्दू 16 15 16-20
प्याज 20 20 16-18
लाल साग 10 10 8-10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement