इसके अंतर्गत झंझारपुर के इसराइल व पार्टी की ओर से पचनिया व पमरिया नृत्य व गीत के अलावा लोकगाथा राजा सलहेस, लोरिक विजय, आल्हा-उदल का गायन व लोक नृत्य के बारे में भी जानकारी दी गयी है. रथ रवानगी के अवसर पर डॉ एससी झा, श्रीपाल झा, विवेकानंद झा मुन्नु, सुबोध चौधरी, मोहन झा पड़ोसी, मनोज मिश्र, संतोष झा, अमरनाथ झा, प्रदीप कुमार, सतीश झा, अक्षय सिंह, बबलू सिंह, कमलदेव मिश्र, ब्रहमानंद झा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
विद्यापति स्मृति पर्व: तैयारी में जुटा झारखंड मिथिला मंच, हकार देने निकला रथ
रांची: झारखंड मिथिला मंच की ओर से दो अप्रैल से होनेवाले त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का निमंत्रण (हकार) देने के लिए रविवार को दो रथों को रवाना किया गया. इसमें मिथिला की संस्कृति को दिखाया गया है. साथ ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी भी दी गयी है. समारोह के दौरान लगनेवाले माछ-भात के स्टॉल […]
रांची: झारखंड मिथिला मंच की ओर से दो अप्रैल से होनेवाले त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का निमंत्रण (हकार) देने के लिए रविवार को दो रथों को रवाना किया गया. इसमें मिथिला की संस्कृति को दिखाया गया है. साथ ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी भी दी गयी है.
समारोह के दौरान लगनेवाले माछ-भात के स्टॉल सहित कचरी-मुरही, चूड़ा भूजा, तली मछली, तरुआ, तिलौरी, दनौरी सहित मिथिला पेंटिग व पुस्तक के लगनेवाले स्टॉल के बारे में भी बताया गया है. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व इसमें भाग लेनेवाले कलाकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement