Advertisement
कुचल कर मरा मजदूर ट्रक चालक की पिटाई
मेराल (गढ़वा): मेराल रेलवे स्टेशन स्थित बॉक्साइट अनलोडिंग के दौरान ट्रक से कुचल कर एक मजदूर इमामुद्दीन अंसारी (45) की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में मजदूरों ने ट्रक चालक भवनाथपुर निवासी समरेश चौधरी की पिटाई कर दी. गंभीर रू प से घायल समरेश को रांची रेफर किया गया. मजदूरों ने रविवार को […]
मेराल (गढ़वा): मेराल रेलवे स्टेशन स्थित बॉक्साइट अनलोडिंग के दौरान ट्रक से कुचल कर एक मजदूर इमामुद्दीन अंसारी (45) की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में मजदूरों ने ट्रक चालक भवनाथपुर निवासी समरेश चौधरी की पिटाई कर दी. गंभीर रू प से घायल समरेश को रांची रेफर किया गया.
मजदूरों ने रविवार को दिन भर बॉक्साइट लोडिंग व अनलोडिंग का काम भी बंद रखा. मजदूर इमामुद्दीन के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे.
क्या है मामला : ग्रामीणों ने बताया कि मेराल रेलवे स्टेशन पर बॉक्साइट अनलोडिंग किये जाने के दौरान मजदूरी को लेकर बॉक्साइट ट्रक (जेएच 14 बी/1557) चालक समरेश चौधरी उर्फ मुन्ना की मजदूर इमामुद्दीन के साथ विवाद हुआ था. इमामुद्दीन अनलोडिंग के चार सौ रुपये मजदूरी मांग रहा था. जबकि समरेश चौधरी ने 360 रुपये ही दिये. इमामुद्दीन ने चालक के गेट के पास चढ़ कर हाथापाई करने लगा. इसी दौरान गाड़ी आगे बढ़ाने के कारण इमामुद्दीन नीचे गिर पड़ा और पहिये से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मजदूरों ने दौड़ा कर चालक समरेश को ट्रक से नीचे उतारा और पत्थर से कुचल कर उसे घायल कर दिया. कुछ लोगों ने पिटाई से घायल चालक को अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया. समरेश की हालत नाजुक बतायी जा रही है. ट्रक का मालिक सत्यनारायण साव नामक व्यक्ति बताया जा रहा है.
इधर, देर शाम तक मेराल थाना प्रभारी ने मजदूरों से बात कर आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर नहीं माने.
ट्रक एसोसिएशन के अजीत वर्मा के साथ संघ के लोगों ने भी मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर मुआवजा नहीं मिलने तक आंदोलन पर डटे रहे.
जानबूझ कर कुचलने का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चालक समरेश चौधरी ने जानबूझ कर मजदूर इमामुद्दीन पर ट्रक चढ़ा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने मजदूर के परिजनों के लिए मुआवजा व नौकरी की मांग करने के साथ आंदोलन की धमकी दी है.
ट्रक चालकों ने मांगी सुरक्षा
ट्रक एसोसिएशन के चालकों ने कहा है कि वे इस घटना से काफी डरे हुए हैं. उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए. ठेकेदार डॉल्फिन एंड डॉल्फिन के साइड इंचार्ज मनोज यादव ने कहा कि कंपनी की ओर से संवेदना के आधार पर 10 हजार रुपये मजदूर के परिजनों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement