Advertisement
नक्सलियों का इलाज करायेगी पुलिस
ऑपरेशन नयी दिशा : घायल महिला नक्सली को देखने पहुंचे एडीजी, कहा एडीजी बीबी प्रधान व मानवाधिकार आइजी ने घायल महिला नक्सली को दिये फल रिम्स के ट्रामा सेंटर में महिला नक्सली की सुरक्षा में लगाये गये 10 पुलिसकर्मी रांची : लातेहार में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली से […]
ऑपरेशन नयी दिशा : घायल महिला नक्सली को देखने पहुंचे एडीजी, कहा
एडीजी बीबी प्रधान व मानवाधिकार आइजी ने घायल महिला नक्सली को दिये फल
रिम्स के ट्रामा सेंटर में महिला नक्सली की सुरक्षा में लगाये गये 10 पुलिसकर्मी
रांची : लातेहार में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली से मिलने शनिवार की रात पुलिस मुख्यालय एडीजी बीबी प्रधान और मानवाधिकार आइजी एमएस भाटिया रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. दोनों ने महिला नक्सली को फल दिये. इसके साथ ही रिम्स के चिकित्सकों को महिला नक्सली का बेहतर इलाज सुनिश्चत करने का निर्देश दिया. महिला नक्सली की सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मी भी लगाये गये हैं.
रिम्स में एडीजी बीबी प्रधान ने बताया कि ऑपरेशन नयी दिशा के तहत अगर कोई भी नक्सली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो जाता है, तब उसके इलाज की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय करायेगी. इलाज के बाद नक्सली पूरी तरह ठीक हो जायेगा, तब पुलिस उससे पूछताछ करेगी. पुलिस का पहला दायित्व मानवता के दृष्टिकोण से किसी घायल नक्सली (अपराधी) का इलाज करना है, लेकिन इलाज के दौरान किसी नक्सली की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी.
भागे माओवादी
पुलिस को मिली थी खैरा-मनकेरी पथ से माओवादियों के गुजरने की सूचना
लातेहार : माओवादियों एवं पुलिस के बीच शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने छह माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है. पुलिस ने दो माओवादियों के शव बरामद किये हैं. पुलिस का दावा है कि चार माओवादियों के शव उनके साथी अपने साथ ले गये हैं. मुठभेड़ के बाद एक दर्जन से अधिक पिट्ठ एवं खाने-पीने की सामग्री बरामद हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को ही माओवादियों के खैरा-मनकेरी पथ से गुजरने की जानकारी पुलिस को मिल गयी थी.
इसी सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाया. रात के करीब दो बजे माओवादी उस सड़क से गुजरने लगे. पुलिस को पहले से घात लगाया देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. बताया जाता है कि माओवादियों की संख्या 30 से 40 थी. पुलिस का दबाव बढ़ता देख माओवादी खैरा टोंगरी के ऊपर चढ़ गये और वहीं से गोलियां चलाने लगे. इसी बीच मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मुठभेड़ स्थल पहुंचा. पुलिस का पल्ला भारी पड़ता देख माओवादी भाग निकले. घटना के बाद डीआइजी हेमंत टोप्पो, एसपी अजय लिंडा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
खोजी कुत्ते की ली गयी मदद : लातेहार. मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने खोजी कुत्ते की मदद से माओवादियों का टोह लेने का प्रयास किया.
डीजीपी घायल नक्सली को देखने अस्पताल पहुंचे : मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली बालमनी कुमारी को सदर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस महानिरीक्षक डीके पांडेय घायल माओवादी को देखने अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उसे रिम्स रेफर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement