Advertisement
जनसुनवाई में आज 200 मामलों की होगी सुनवाई
रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व सिविल सोसाइटी नेटवर्क फॉर चाइल्ड राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में 27 मार्च को जनसुनवाई होगी. डोरंडा स्थित वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सभागार में द छोटानागपुर प्रमंडल(रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा व खूंटी) से संबंधित 200 मामलों की सुनवाई की जायेगी. अब तक 100 मामले रजिस्टर किये गये […]
रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व सिविल सोसाइटी नेटवर्क फॉर चाइल्ड राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में 27 मार्च को जनसुनवाई होगी. डोरंडा स्थित वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सभागार में द छोटानागपुर प्रमंडल(रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा व खूंटी) से संबंधित 200 मामलों की सुनवाई की जायेगी.
अब तक 100 मामले रजिस्टर किये गये हैं. आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इसी कड़ी में अन्य प्रमंडलों में भी जनसुनवाई की गयी है. इसमें अधिकतर मामले शिक्षा का अधिकार से संबंधित मामले आये हैं. जिला स्तरीय सुनवाई में विद्यालयों में शौचालयों की कमी, पेयजल का अभाव, शिक्षकों की कमी से संबंधित मामले आये. मौके पर आयोग के सदस्य सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार व विनीता कुमारी भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement