10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ायी गयी

हार के साइड इफेक्ट्स : भारत की हार के बाद देश भर में नाराजगी, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार सुरक्षा के दृष्टिकोण से बढ़ायी गयी सुरक्षा जैप के 30 जवान लगे हैं सुरक्षा में रांची : वर्ल्ड कप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली हार के बाद गुरुवार […]

हार के साइड इफेक्ट्स : भारत की हार के बाद देश भर में नाराजगी, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बढ़ायी गयी सुरक्षा
जैप के 30 जवान लगे हैं सुरक्षा में
रांची : वर्ल्ड कप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली हार के बाद गुरुवार को पुलिस ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. धौनी का घर अरगोड़ा थाने के समीप है.
सुरक्षा में जैप के 30 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा में तैनात जवान घर के आसपास से गुजरनेवाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. अरगोड़ा थानेदार अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी धौनी के घर की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धौनी के घर के बाहर पुलिस के जवान हमेशा तैनात रहे हैं, लेकिन मैच हारने के बाद नाराज प्रशंसक वहां किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाये, इसी को लेकर पुलिस सतर्क हो गयी है. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर अरगोड़ा पुलिस लगातार लोगों पर नजर रखे हुई थी.
इस दौरान धौनी के घर के बाहर कुछ लोग जुटे और टीम इंडिया व धौनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इससे वहां भीड़ लग गयी. बाद में पुलिस ने नारेबाजी कर रहे सभी लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया. इसके बाद सभी वहां से चले गये. धौनी के घर पर अभी उनके माता-पिता हैं, जबकि पत्नी साक्षी और बेटी दिल्ली में है.
हो चुका है पथराव
वर्ष 2013 में धौनी के घर पर नाराज प्रशंसक पथराव कर चुके हैं. 23 अक्तूबर 2013 को कुछ अनजान लोगों ने रांची में टीम इंडिया के कप्तान धौनी के घर पर पथराव किया था. इस दिन टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश में धुल गया था. हालांकि तब इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. तब ये साफ नहीं हुआ था कि ये पथराव किसने और क्यों किया है.
क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी तोड़ा, पोस्टर भी फूंके
नयी दिल्ली : वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार ने क्रिकेट प्रेमियों को मायूस कर दिया और क्रिकेट प्रेमियों ने अपना गुस्सा टीवी सेट तोड़ कर और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पोस्टर जला कर और मुर्दाबाद के नारे लगा कर किया. कल तक टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ हवन और दुआयें मांगनेवाले क्रिकेट प्रेमी सेमीफाइनल खत्म होते ही भड़क गये और विभिन्न शहरों में सड़क पर उतर आये. क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी सेट को तोड़ा और बाद में विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी अश्विन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर जलाये. क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया मुर्दाबाद और धौनी-कोहली मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
टीम इंडिया के प्रशंसकों का कहना था कि हम लोगो ने भारतीय टीम से बहुत उम्मीदें लगा रखी थी, लेकिन जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया, उससे काफी निराशा हुई. टीम इंडिया ने अपने खेल से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया है. कानपुर में क्रिकेट का प्रमुख केंद्र ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी क्रिकेट सीखनेवाले युवा क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की हार के गम में अपना अभ्यास नहीं किया और हमेशा शाम को युवा क्रिकेटरों से गुलजार रहने वाले स्टेडियम में सन्नाटा छाया रहा.
फैंस के निशाने पर रही अनुष्का शर्मा
टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी प्रशंसकों के निशाने पर रहीं. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई कमेंट्स किये गये. इसमें कुछ तो हल्के-फुल्के अंदाज में थे, तो कई बेहद अपमानजनक भी थे. विराट कोहली द्वारा कैच छोड़े जाने और एक रन पर कोहली के आउट होते ही फैंस ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ मोरचा खोल दिया.
अनुष्का शर्मा भारत में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. हमेशा विवादास्पद ट्वीट करनेवाले एक्टर कमाल आर खान ने अनुष्का शर्मा को देश की भाभी के बाद देश की आपदा घोषित कर दिया. उन्होंने लिखा कि प्रशंसकों को अनुष्का के घर पर पत्थर फेंकने चाहिए. भारतीय टीम की हार की वजह वही हैं.
मेरा मानना है कि दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंची हैं. उन दोनों के पास वर्ल्ड कप के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और इन परिस्थितियों में वे सबसे अधिक संतुलित टीम हैं. भारत को भी स्मिथ जैसी एक पारी की जरूरत थी. यदि ऐसा होता, तो धौनी व जडेजा आखिर में तेजी से रन बना लेते.
राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान, भारत
भारत बेहतर टीम से हारा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने अच्छा टॉस जीता. इसके बाद भारत पर 329 रन का लक्ष्य हासिल करने का दबाव था. यदि भारत पहले खेलता और 329 रन बनाता, तो ऑस्ट्रेलिया भी दबाव में होता. ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है.
सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान, भारत
बेहद निराशाजनक. भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छा स्कोर बनाने दिया. मुङो भारतीयों से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. स्मिथ का शतक शानदार था. उसको श्रेय जाता है. भारत के पास विकेट टेकर गेंदबाज भी नहीं हैं.
ब्रायन लारा, पूर्व क्रिकेट, वेस्टइंडीज
भारत रोहित और धवन से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया. इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए जरुरत यह थी कि चोटी के तीन चार बल्लेबाजों में से कोई शतक जड़ता. विराट कोहली जल्दी आउट हो गया, जिसके बाद भारत संघर्ष करने लगा.
शेन वार्न, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
भारत लक्ष्य हासिल कर सकता था. एससीजी का विकेट ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत जैसा था. यह सपाट विकेट था और भारत को लक्ष्य हासिल करना चाहिए था. साङोदारी नहीं बनने से भारत नाकाम रहा. भारत अपनी क्षमता से नहीं खेल पाया.
हरभजन सिंह, स्पिनर, टीम इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें