रांची: शिक्षा विभाग ने सभी मध्य विद्यालयों में इंटर के प्रशिक्षित पद को स्नातक प्रशिक्षित पद में अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार किया है. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए पद अपग्रेड करने के प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंजूरी दे दी है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय अब प्रस्ताव को वित्त विभाग भेजेगा. वित्त की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पद अपग्रेडेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप मध्य विद्यालयों में भाषा, गणित व विज्ञान विषय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. सभी मध्य विद्यालयों में इन विषयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पद नहीं है.