चान्हो: चान्हो के चटवल गांव में 10 एकड़ दो डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है़ बताया जा रहा है कि इस जमीन पर कब्जा करने के आरोप में अंचल कार्यालय की ओर से वकील अंसारी, शमीमा खातून, मो इसराइल, हाजी तफीजुल अंसारी, अमान मियां, कुदूस अंसारी, मो सुहैल, मो कलीम, गहनु उरांव, सुकरा उरांव व शनिचरवा उरांव सहित 13 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में इन्हें 26 अगस्त को अनिवार्य रूप से हाजिर होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है.
ज्ञात हो कि चटवल गांव में इसी सरकारी जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद अंचल प्रशासन की ओर से गत तीन अगस्त को इस जमीन का सीमांकन का कार्य कराया गया था.