फोटो फोल्डर मेंयुवाओं ने कहा पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली हैं, जो आज के समय के हिसाब से सोचते हैं. मैच में इनकी अलग भूमिका है. यह खेल को अलग अंदाज में पेश करते हंै. कोहली ही मैच को जीत दिला सकते है. आरती, वीमेंस कॉलेज…………………….अब तक टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. भारत सेमीफाइनल भी जरूर जीतेगा. हमारा हीरो तो एमएस धौनी हैं. जो अपने अंदाज में जीत दिलाते हैं. इस मैच से सभी को काफी उम्मीदें हैं. विक्रम, रांची कॉलेज………………..सेमीफाइनल जीतने के लिए इंडिया को टॉस जीतना होगा. सभी के दिमाग पर मैच ही छाया हुआ है. क्रिकेट में सबसे अच्छा धौनी हैं. इनका हेलीकॉप्टर शॉट का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को रहता है. अनामिका, वीमेंस कॉलेज……………पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली और धौनी हैं. दोनों टीम इंडिया को जीत दिलायेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं. इसमें सबसे अच्छा माइकल क्लार्क हैं. दिव्या संत जेवियर कॉलेज………………मौका मिला तो अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी जरूर लूंगी. सुरेश रैना मेरे पसंदीदा स्टार क्रिकेटर हैं. शिखर धवन बहुत खेलते हैं. प्रार्थना करती हूं कि वर्ल्ड कप इंडिया ही जीते. निधि, वीमेंस कॉलेज……………..वर्ल्ड कप के सभी क्रिकेटर अच्छे हैं. सभी चहेते खिलाड़ी है. इंडिया जीतेगा तो पार्टी तो होना ही है. वर्ल्ड कप जीतने पर होली-दीपावली सब एक साथ मनाने की तैयारी है. अभिलाषा, बीआइटी लालपुर
BREAKING NEWS
धौनी और कोहली पर है भरोसा
फोटो फोल्डर मेंयुवाओं ने कहा पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली हैं, जो आज के समय के हिसाब से सोचते हैं. मैच में इनकी अलग भूमिका है. यह खेल को अलग अंदाज में पेश करते हंै. कोहली ही मैच को जीत दिला सकते है. आरती, वीमेंस कॉलेज…………………….अब तक टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. भारत सेमीफाइनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement