रांची : हाइकोर्ट में लंबित मामलों में सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए अतिरिक्त लोक अभियोजकों (एपीपी) की नियुक्ति के लिए बुधवार से इच्छुक अधिवक्ताओं का साक्षात्कार शुरू हो गया. लगभग 70 से अधिवक्ता में साक्षात्कार में शामिल हुए. अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश व सरकारी अधिवक्ता राजेश शंकर, अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार व राजेश कुमार तथा अतानू बनर्जी व मनोज कुमार की सदस्यतावाले बोर्ड द्वारा साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार 26, 27 व 30 मार्च को भी लिया जायेगा. आइए दाखिल, युवा अधिवक्ताओं ने किया विरोधयंग लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से हाइकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर महाधिवक्ता द्वारा गठित साक्षात्कार बोर्ड को चुनौती दी गयी है. एसोसिएशन के सचिव नवीन कुमार सिंह ने बोर्ड को निरस्त करने का आग्रह किया है. वहीं साक्षात्कार बोर्ड में शामिल होने जा रहे अधिवक्ताओं महाधिवक्ता कार्यालय के समक्ष विरोध का भी सामना करना पड़ा. एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा साक्षात्कार में शामिल नहीं होने की हिदायत दी जा रही थी. इस पर साक्षात्कार में शामिल होने को इच्छुक कई अधिवक्ताओं के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई. हंगामा की सूचना मिलने के बाद हाइकोर्ट प्रशासन की ओर से सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया. गौरतलब है कि 70 एपीपी की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए होनी है. इस पद के लिए 309 अधिवक्ताओं ने आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
एपीपी पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार शुरू
रांची : हाइकोर्ट में लंबित मामलों में सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए अतिरिक्त लोक अभियोजकों (एपीपी) की नियुक्ति के लिए बुधवार से इच्छुक अधिवक्ताओं का साक्षात्कार शुरू हो गया. लगभग 70 से अधिवक्ता में साक्षात्कार में शामिल हुए. अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश व सरकारी अधिवक्ता राजेश शंकर, अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement