मोस्टवांटेंड सबेला नाग सहित ५ हथियार के साथ गिरफ्तार.फोटो 13. गिरफ्तार अभियुक्त.खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को डकैती की योजना को विफल करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना सबेला नाग समेत सलीम नाग, अल्फ्रेड नाग, टीलू नाग व दानियल मुंडू शामिल है. सबेला नाग की तलाश कई थानों की पुलिस को विगत दो वर्षों से थी. हाल ही में एसडीपीओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह बच निकला था.जानकारी के अनुसार एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि सबेला नाग अपने गिरोह के साथ एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देनेवाला है. वह खूंटी-तमाड़ पथ पर मारंगहादा नदी के पास ढीपा चट्टान पर बैठक कर रहा है. एसपी के निर्देश पर एसडीओपीओ की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. टीम में खूंटी थानेदार सहदेव प्रसाद, मुरहू थानेदार अहमद अलि, सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक फिलीप कुजूर सहित अन्य को शामिल किया गया.टीम ने मंगलवार की शाम उक्त स्थल की घेराबंदी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, चार जीवित कारतूस, दो तेजधार हथियार बरामद हुए हैं. आरोपियों पर दर्ज मामलेमुरहू थाना (कांड संख्या 2/15) रानी केनबुरु में सात लोगों की हत्या, मुरहू थाना (कांड संख्या 73/13) दिगड़ी में हरिनाग की हत्या, मुरहू थाना (कांड संख्या 11/13) रानी केनबुरु नदी के पास सीआरपीएफ के जवान बोरसे रमेश की हत्या, मुरहू थाना (कांड संख्या 10/15 लीयु बुरु चट्टान के समीप पार्वती नाग की हत्या.
खंूटी न्यूज सिटी के लिए
मोस्टवांटेंड सबेला नाग सहित ५ हथियार के साथ गिरफ्तार.फोटो 13. गिरफ्तार अभियुक्त.खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को डकैती की योजना को विफल करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना सबेला नाग समेत सलीम नाग, अल्फ्रेड नाग, टीलू नाग व दानियल मुंडू शामिल है. सबेला नाग की तलाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement