14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 मार्च ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग

फलीभूत करता है नवरात्र में माता को शहद और गुड़ का भोग लगानारांची. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान ज्योतिषी मिनी नरुला ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि नवरात्र में सर्वोच्च शक्ति मां भगवती की पूजा मुख्य रूप से की जाती है. पुराणों में […]

फलीभूत करता है नवरात्र में माता को शहद और गुड़ का भोग लगानारांची. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान ज्योतिषी मिनी नरुला ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि नवरात्र में सर्वोच्च शक्ति मां भगवती की पूजा मुख्य रूप से की जाती है. पुराणों में भी देवी को सर्वशक्ति मयी कहा गया है. ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव भी उसी देवी को अधिष्ठात्री देवी मानते हैं एवं उनकी आराधना करते हैं. बुधवार को नवरात्र का छठा दिन है और इस दिन माता कात्यायनी की आराधना की जाती है. यदि कोई व्यक्ति किसी नजर दोष या ऊपरी बाधा से पीडि़त है तो इस विशेष दिन पर बगलामुखी लॉकेट अथवा कवच अवश्य ही धारण करें. इससे प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और शत्रु से होनेवाली हानि से सुरक्षा मिलती है. इस दिन माता को शहद का भोग अवश्य लगाएं. सातवां दिन माता कालरात्रि की साधना का दिन है. रोजगार संबंधित समस्याएं, व्यवसाय में लाभ, नौकरी में उन्नति आदि के लिए माता की आराधना के साथ गुड़ का भोग लगाना फल दायक है. आठवें दिन में माता महागौरी की साधना करें. महागौरी की साधना से विवाह संबंधित समस्याएं दूर होती है. इस विशेष दिन में लड़कियां पीले एवं लाल वस्त्र धारण कर माता को सोलह सुहाग की वस्तुएं अर्पित करें एवं पूजा के उपरांत ब्राह्मण स्त्री को इन वस्तुओं को दान करें. विवाह में अनावश्यक विलंब अवश्य दूर होगी तथा वैवाहिक जीवन सुखी बना रहेगा. नौवें दिन में माता सिद्धिदात्री की आराधना करें. परिवार में खुशहाली बनाये रखने क लिए लाल कपड़े में काग केसर, गेहूं एव माता लक्ष्मी की चरण पादुका रख इसे पोटली का रूप देकर माता का आशीष समझ कर पूजा घर के द्वार पर टांग दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें