14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति प्रेम की सीख देता है सरहुल

रांची व आसपास के क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया प्रकृति पर्व रांची जिले के प्रखंडों में सरहुल उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. सखुआ की डाली को अखरा में स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. आदिवासी महिला-पुरुष ने उत्साह के साथ पूजन कार्य में हिस्सा लिया. पाहन द्वारा पूजा अर्चना करायी गयी, फिर युवक -युवतियों […]

रांची व आसपास के क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया प्रकृति पर्व
रांची जिले के प्रखंडों में सरहुल उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. सखुआ की डाली को अखरा में स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. आदिवासी महिला-पुरुष ने उत्साह के साथ पूजन कार्य में हिस्सा लिया. पाहन द्वारा पूजा अर्चना करायी गयी, फिर युवक -युवतियों ने पर्व से जुड़े गीत गाये और मांदर की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किये.
इस दौरान वन सरई फूला फूलै, गोटा जंगल चरेखा दिखै, आम मजरे, कटहल मजरे, तेतर फूला कुम्हलाईयों गेल आदि गीत प्रस्तुत किये गये. शाम को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें लोग नाचते-गाते चल रहे थे. जगह-जगह पर विभिन्न संगठनों की ओर से शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. पाहनों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया.
अनगड़ा : बाहैया सरना स्थल में सोमवार को सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि सरहुल प्रकृति प्रेम का त्योहार है़ आज के दिन हम वृक्षों की पूजा अर्चना कर प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. यह हमारे व प्रकृति के अटूट रिश्ते का परिचय देता है़
इससे पूर्व राजू पाहन, शंभु भोगता, अजय भोगता, अजय महतो व मन्नु उरांव आदि ने सरना की पूजा अर्चना की़ हेसल खोपी सरना में भी पूजा अर्चना हुई़ मौके पर जमल मुंडा, महेश मुंडा, रतिलाल पाहन व सूरज मुंडा सहित अन्य मौजूद थे. अनगड़ा सरना में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में मधु मुंडा, लोकनाथ पाहन, सुरेश महतो, मनोज भट्टाचार्य, अघनु महतो, लखीराम महतो, लालदेव महतो, चंपा उरांव, कपिल महतो व विजय महतो सहित अन्य शामिल थे.
कांके. कांके में सरहुल पर शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें कांके क्षेत्र के दर्जनों गांव से आये खोड़हा दल शामिल हुए. कांके सरना मैदान पहुंच कर लोगों ने सरना स्थल पर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने पाहनों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. वहीं सरहुल पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया. इसके आयोजन में कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, एतवा गाड़ी, बिनोद सांगा, सहदेव मुंडा, देवा उरांव, सुरेंद्र लिंडा आदि की भूमिका सरहानीय रही.
बेड़ो. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से सरहुल मनाया गया. इस दौरान सरहुल पूजा समिति बेड़ो की ओर से महादानी मैदान स्थित स्टेडियम में सरहुल पूर्व संध्या का आयोजन किया गया. पाहन बुधुवा पाहन के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना की गयी. इसके बाद विभिन्न गांवों से आये खोड़हा दल के लोगों ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर अनिल उरांव, पंचू मिंज, बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सीओ मनींद्र भगत सहित राकेश, धनंजय, निर्मल, अनिल, श्ांभु, राजू, सुशील, बुधवा, मनोज, शनिका, प्रभात, मंगा व असरिता बाड़ा आदि मौजूद थे. सरहुल पूर्व संध्या में बेड़ो, इटकी, मांडर, लांपुग व चान्हो प्रखड के कई गांव की नृत्य मंडलियां शामिल हुईं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों खोड़हा दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
सिकिदिरी : ओरमांझी प्रखंड के आनंदी सरना मैदान में सोमवार को सरहुल मेला का आयोजन किया गया. गांव के पाहन व ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर गांव में खुशहाली व अमन-चैन की कामना की. इसके बाद मांदर की थाप पर युवक -युवतियों ने नृत्य किया. मौके पर वीणा देवी, रीना देवी, शशि मिश्र, गणोश साहू व शैलेंद्र मिश्र, मानकी राजेंद्र शाही मुंडा व बृजमोहन मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.
बुढ़मू . प्रकृति का पर्व सरहुल प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. सोमवार को सभी गांवों के पाहनों ने मुर्गे की बलि देकर पूजा अर्चना की. पाहनों ने इस वर्ष अच्छी बारिश होने की बात कही. इसके बाद अखरा से सभी गांवों में जुलूस निकाला गया, जिसमें लोग नाचते गाते चल रहे थे. इधर, 24 मार्च 21 पड़हा केंद्रीय सरना सरहुल पूजा समिति द्वारा ठाकुरगांव में सरहुल जुलूस सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सरहुल समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने दी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सरहुल उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह में सभी अखाड़ों में पूजा की गयी. मुख्य कार्यक्रम कुंडला पुल के पास हुआ, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों पहान सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए और पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया. 21 पड़हा समिति के तत्वावधान में आयोजित सरहुल मिलन समारोह में प्रेम नगर, देवरी, नारो व नगड़ी के लोग शामिल हुए. समिति द्वारा 40 पाहनों को धोती, गंजी भेंट कर व पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया.
मौके पर सीमा शर्मा, समिति के विजय धान, गंदरू उरांव, चरण उरांव, बिशु उरांव, बिरसा मिंज, सुनील कच्छप व सुरेश उरांव सहित अन्य मौजूद थे. इसके बाद जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग नारो बाजार टांड़ पहुंचे, जहां बिरसा फाउंडेशन के बांदे उरांव, दानिएल एक्का, सुरेश महतो, कर्मा उरांव व मेघनाथ सहित कई लोगों ने स्वागत किया.
नामकुम : नामकुम क्षेत्र में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया़ नामकुम बाजार के समीप सरहुल टांड़ में आसपास के गांवों से लोग सरहुल की शोभायात्रा के साथ पहुंचे. हहाप तथा रामपुर में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इससे पूर्व पाहनों ने मुर्गे की बलि देकर मां सरना की प्रार्थना की व अच्छी बारिश सहित सभी की समृद्घि की कामना की़ मौके पर बिरसा पाहन, कविता सांगा, सीता लकड़ा, आरती कुजूर, रामावतार केरकेट्टा व साधो उरांव सहित अन्य उपस्थित थ़े.
पिठोरिया : पिठोरिया सहित आसपास के क्षेत्र में सरहुल की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें लोग नाचते-गाते शामिल हुए.
सम्मानित किये गये खोड़हा दल
इटकी. सरहुल महोत्सव के मौके पर सोमवार को सात पड़हा के तत्वावधान में झींझरी में शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल खोड़हा दल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. शोभायात्रा में झींझरी, टटकुंदो, सकरपदा, कोरांबी व रानीखटंगा सहित कई अन्य गांवों के खोड़हा दल व नृत्य मंडलियां शामिल हुई. मौके पर अन्य लोगों के अलावा पंसस धुंधरी उरांव, सुनील मिंज, चरवा बेक, जितपहान उरांव, मंगा उरांव, विनोद उरांव, लच्छु उरांव भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें