17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज हाउस जनता को समर्पित

रांची: हज हाउस काफी नायाब व सुंदर बना है. अब हज पर जानेवालों को काफी सहूलियत होगी. यह बात राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को हज हाउस के उदघाटन अवसर पर व राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कही. उन्होंने कहा हज हाउस में सरई कार्यक्रम होता रहना चाहिए. गैर सरई कार्यक्रम की इजाजत नहीं होनी […]

रांची: हज हाउस काफी नायाब व सुंदर बना है. अब हज पर जानेवालों को काफी सहूलियत होगी. यह बात राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को हज हाउस के उदघाटन अवसर पर व राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कही. उन्होंने कहा हज हाउस में सरई कार्यक्रम होता रहना चाहिए. गैर सरई कार्यक्रम की इजाजत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने हज पर जानेवाले लोगों को शुभकामना दी. समारोह में जेवीएम विधायक नेजामुद्दीन अंसारी, विधायक सरफराज अहमद, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शाहिद अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे.

उदघाटन सत्र के बाद रांची, सिमडेगा व खूंटी से आये हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. हज के दौरान क्या करें, क्या नहीं करें, इससे संबंधित जानकारी मौलाना असगर मिसवाही, हाजी शौकत अली, काजी उजैर कासमी, हाजी इकबाल, काजी कारी जान मोहम्मद, मौलाना तहजीबुल हसन, मौलाना अबू बकर, हाजी कैशर आलमदी ने दी. कार्यक्रम में हज कमेटी के सचिव शकील जब्बार, हाजी जैनुल आबदीन सहित अन्य सदस्य व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. संचालन मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया.

हज पर जानेवालों की संख्या बढ़ेगी : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हज यात्रियों की जो भी समस्याएं हैं, उसके निदान के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे. आनेवाले 10 से 15 वर्षो में पूरे भारत वर्ष में सबसे अधिक हज पर जानेवाले लोग राज्य के होंगे. हज कमेटी के अध्यक्ष सह भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि हज हाउस को तैयार कराने में मुख्यमंत्री का काफी सहयोग रहा है. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें