हजारीबाग: उग्रवादियों ने सोमवार की रात कटकमसांडी स्थित शाहपुर पंचायत के मुखिया तापेश्वर साव की हत्या कर दी. 15-16 की संख्या में आये उग्रवादी उन्हें घर से उठा कर ले गये.
गांव से करीब एक किमी दूर झुमलवाटोंगरी में पहले छाती में गोली मारी. फिर पत्थर से सिर कुचल दिया. मुखिया के पुत्र सुधीर कुमार ने कटकमसांडी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
परिजनों को घर में बंद कर दिया : प्राथमिकी के मुताबिक, 19 अगस्त की देर रात हथियारों से लैस 15-16 उग्रवादी मुखिया तापेश्वर साव के घर आ धमके. मुखिया तापेश्वर साव घर में तीन लोगों के साथ टीवी देख रहे थे. पहले दो नकाबपोश उग्रवादी कमरे में घुसे. घर से खींच कर मुखिया को बाहर निकाला. अन्य सदस्यों को घर में बंद कर बाहर से दरवाजे की छिटकिनी लगा दी. उग्रवादी मुखिया को जंगल की ओर ले गये. तेज बारिश के बीच घरवालों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन गोली चलने की आवाज सुन कर पीछे हट गये.