23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल निजी हुआ, तो गरीब कहां जायेंगे

झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन सदर अस्पताल के निजीकरण का विरोध रांची : झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर के सामने धरना दिया गया. प्रदर्शन के दौरान सदर अस्पताल का संचालन निजी हाथों को सौंपे जाने के निर्णय का विरोध किया गया. अस्पताल के बाहर करीब 120 […]

झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन
सदर अस्पताल के निजीकरण का विरोध
रांची : झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर के सामने धरना दिया गया. प्रदर्शन के दौरान सदर अस्पताल का संचालन निजी हाथों को सौंपे जाने के निर्णय का विरोध किया गया. अस्पताल के बाहर करीब 120 से अधिक लोग सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक धरना पर बैठे. धरना का नेतृत्व झारखंड नागरिक प्रयास के संयोजक पीपी वर्मा ने किया. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह सरकारी अस्पताल है, इसको प्राइवेट हाथों में देने का फैसला जनहित में नहीं है.
रांची में एक ही सरकारी अस्पताल है, वो भी निजी हाथों में चला जायेगा तो जनता इलाज कराने कहां जायेगी? सरकार यह कहती है कि वह अस्पताल नहीं चला सकती, क्योंकि अस्पताल चलाने में दिक्कत होती है.
अगर सरकार को अस्पताल चलाना सीखना है तो नोएडा का जिला अस्पताल देखे. अपने आप स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. चिकित्सकों ने कहा कि अगर सरकार अस्पताल नहीं चला सकती है, तो हमारा पैनल है, हम चलायेंगे. सरकार मेडिसिन एवं कर्मचारी का वेतन उपलब्ध करा दे. धरना प्रदर्शन में चिकित्सक, समाजसेवी, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी एवं मरीज भी मौजूद थे. मौके पर डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी, डॉ आरके जायसवाल, डॉ सुरजीत,अजय सिंह, डॉ चंद्रभूषण चौधरी, विपिन सिंह, डॉ सुनीता, कुमार वरुण, गुरजीत शंभु महतो, के कच्छप, के एस सिंह, अरविंद अविनाश, समाजसेवी कार्यकर्ता ए पाठक, सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें