14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैत्री क्रिकेट मैच में सीएम इलेवन ने मारी बाजी

स्पीकर एकादश को चार विकेट से हराया रांची : शुक्रवार की शाम बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. मुकाबला था सीएम व स्पीकर इलेवन के बीच. सीएम इलेवन में सत्ता पक्ष के मंत्री-विधायक शामिल थे, तो स्पीकर एकादश में विपक्ष के नेता. मैच का आयोजन खेल विभाग की ओर से किया […]

स्पीकर एकादश को चार विकेट से हराया
रांची : शुक्रवार की शाम बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. मुकाबला था सीएम व स्पीकर इलेवन के बीच. सीएम इलेवन में सत्ता पक्ष के मंत्री-विधायक शामिल थे, तो स्पीकर एकादश में विपक्ष के नेता. मैच का आयोजन खेल विभाग की ओर से किया गया था, जिसमें सीएम इलेवन ने चार विकेट से जीत दर्ज की. 12-12 ओवरों के इस मैच में स्पीकर एकादश की टीम ने 75 रन बनाये. टीम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 20, प्रदीप यादव ने 30, कुणाल षाड़ंगी ने 14, इरफान अंसारी ने छह, योगेंद्र महतो ने पांच व शिवपूजन महतो ने चार रन जोड़े.
जवाब में सीएम इलेवन ने 11.4 ओवर में छह विकेट पर 79 रन बना कर जीत दर्ज की. सीएम इलेवन के लिए नवीन जायसवाल ने सबसे अधिक 39 रन की पारी खेली. चंद्रप्रकाश चौधरी ने आठ, विरंची नारायण ने चार, विकास मुंडा ने छह, खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने नौ व मनीष जायसवाल ने दो रन बनाये. नवीन जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया.
क्रिकेट मैच के बाद फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. इसमें मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा. महिला मंत्री व विधायकों के लिए बैडमिंटन का आयोजन किया गया. इसमें नीरा यादव व गंगोत्री कुजूर को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पुरस्कार वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें