Advertisement
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : अक्तूबर में किया पास मार्च में कर दिया फेल
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सुनील कुमार झा, रांची अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल करीब 300 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने रद्द कर दी है. जैक ने बुधवार को संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. संशोधित रिजल्ट में करीब 300 वैसे अभ्यर्थियों के नाम हटा दिये गये […]
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा
सुनील कुमार झा, रांची
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल करीब 300 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने रद्द कर दी है. जैक ने बुधवार को संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. संशोधित रिजल्ट में करीब 300 वैसे अभ्यर्थियों के नाम हटा दिये गये हैं, जिन्हें 24 अक्तूबर को घोषित रिजल्ट में सफल बताया गया था.
यही नहीं, इनकी नियुक्ति की अनुशंसा मानव संसाधन विकास विभाग से भी कर दी गयी थी. अब इनकी जगह नये अभ्यर्थियों के नामों की अनुशंसा की गयी है.
जैक का तर्क, निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करते : जैक ने सबसे पहले 24 अक्तूबर को रिजल्ट जारी किया था. इसमें 1956 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा मानव संसाधन विकास विभाग से की गयी थी. 221 अभ्यर्थी का रिजल्ट पेंडिंग था.
इस बीच मानव संसाधन विकास विभाग ने आरक्षण के पालन में कुछ त्रुटि बताते हुए रिजल्ट वापस कर दिया. जैक ने रिजल्ट की जांच शुरू की. पाया गया कि ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी गयी है, जो निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते. इसके बाद जैक ने ऐसे अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू की. जांच के बाद फिर से रिजल्ट तैयार किया. संशोधित रिजल्ट में पूर्व में सफल करीब 300 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा समाप्त कर दी. इनकी जगह करीब 200 नये अभ्यर्थियों के नामों की अनुशंसा की. लगभग 100 सीट रिक्त रह गयी. संशोधित रिजल्ट में कुल 653 शिक्षकों के पद रिक्त रह गये.
विभाग से मांगा था दिशा-निर्देश
मामला फंसने के बाद जैक ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास विभाग से दिशा-निर्देश मांगा था. इसके अलावा जैक ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय से भी बीएड एपयरिंग के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. मामले में कानूनी सलाह भी ली गयी.
अभ्यर्थियों का दर्द
पड़ोसी को बांटी थी मिठाई
24 अक्तूबर को शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट जारी होने के बाद सिल्ली के एक अभ्यर्थी ने खुशी से अपने पड़ोसी को मिठाई बांटी थी. अब जब संशोधित रिजल्ट जारी हुआ है, तो उसकी नियुक्ति की अनुशंसा रद कर दी गयी.
संबंधी कहते हैं, झूठा है
आलोक ने बताया कि वर्ष 2011 की टेट परीक्षा में वह सफल हुआ था. सभी को बताया कि अब उसकी नियुक्ति होगी. बाद में रिजल्ट रद्द कर दिया गया. इस वर्ष भी सफल हुए, पर अब नियुक्ति की अनुशंसा रद्द हो गयी. अभिभावक व संबंधी कहते हैं, मैं झूठ बोल रहा था.
क्यों समाप्त हुई अनुशंसा
जिनकी नियुक्ति की अनुशंसा रद्द की गयी है, उनमें अधिकतर बीएड एपयरिंग थे. जैक की ओर से जारी विज्ञप्ति में 25 नवंबर 2011 से आवेदन आमंत्रित किया गया था. बीएड एपयरिंग अभ्यर्थी को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी थी.
विज्ञप्ति में कहा गया था कि वैसे अभ्यर्थी, जो बीएड पूरा कर लिये हों और प्रशिक्षण परीक्षा में शामिल होनेवाले हों, वे आवेदन जमा कर सकते हैं. उन्हें प्रशिक्षण परीक्षाफल नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन के पूर्व जमा करना होगा. जैक के अनुसार, वैसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा कर दिया, जो नियमावली के अनुरूप बीएड एपयरिंग नहीं थे और जिन्होंने सत्र 2011-12 में बीएड के लिए नामांकन लिया था. इस कारण उनकी नियुक्ति की अनुशंसा रद्द कर दी गयी. हालांकि ऐसे अभ्यर्थियों ने नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट के पूर्व बीएड पास करने का प्रमाण पत्र जमा कर दिया था.
अभ्यर्थियों का तर्क
– नियुक्ति के लिए अर्हता पूरा नहीं करते थे, तो आवेदन स्वीकार क्यों किया. प्रवेश पत्र क्यों जारी किया गया, परीक्षा में शामिल होने की अनुमति क्यों दी गयी. सफल घोषित कर नियुक्ति की अनुशंसा शिक्षा विभाग से क्यों की गयी
– विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षक नियुक्ति के रिजल्ट के पूर्व बीएड का रिजल्ट जमा करना होगा, अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जमा कर दिया था
– प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement