17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित फाइलें तीन दिन में निबटाने का दिया आदेश

रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सोमवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे कार्यालय में फाइलों का जायजा लिया. लाइसेंस रिनुअल व नये लाइसेंस से संबंधित लंबित फाइलों की जानकारी ली. डीसी ने माना कि फाइलें लंबित हैं. उन्होंने वहां कार्य कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर से फाइलों की स्थिति की जानकारी […]

रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सोमवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे कार्यालय में फाइलों का जायजा लिया. लाइसेंस रिनुअल व नये लाइसेंस से संबंधित लंबित फाइलों की जानकारी ली. डीसी ने माना कि फाइलें लंबित हैं.

उन्होंने वहां कार्य कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर से फाइलों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने डीटीओ राजेश कुमार को निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर सारी लंबित फाइलों को निबटायें. ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रभात खबर ने लंबित संचिकाओं से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद डीसी ने यह कार्रवाई की है.इधर, डीटीओ कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया है. लंबित फाइलों को निबटाने का कार्य भी हो रहा है.

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लर्निग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की फाइलें निबटायी जा रही हैं. रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त तक अप टू डेट कर लिया गया है. अगले दो-तीन दिनों में सारी लंबित फाइलों को निबटा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यालय में जितनी कमियां हैं उन्हें भी दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें