रांची: ग्लोबल मॉड्यूल स्टडीज की ओर से सोमवार को एचपीडीसी सभागार में तीनों बैच के पास्टर्स का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रमुख रेव्ह फिल लांग भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि सेवकाई के क्षेत्र में आगे बढ़ें और जो कुछ प्रशिक्षण के दौरान सीखा है, उनका उपयोग करें. परमेश्वर के लोग यीशु के समान धर्मी जीवन बितायें और अपने विश्वास की घोषणा करें. उनके चरित्र व आचरण में यीशु की झलक दिखे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन पास्टर्स को मसीही धर्मविज्ञान (थियोलॉजी) की पढ़ाई करायी जाती है, जिन्हें इसका अवसर नहीं मिला है. उनके लिए दस महीने (हर महीने तीन दिन) का कोर्स चलाया जाता है. पहले बैच में 55 व दूसरे बैच में 75 पास्टर्स ने प्रशिक्षण लिया है. तीसरे बैच में 52 पास्टर्स प्रशिक्षण ले रहे हैं. मौके पर रेव्ह केन, रेव्ह सुंदर मोजेस, रेव्ह जेसन मड़की, पास्टर एजे बारजो, पास्टर आलोक कच्छप, ब्रदर वॉचमैनी जॉब, रेव्ह उरबानुस मिंज व 180 पास्टर्स मौजूद थे.