17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ चला अभियान, फरजी लोग लगा रहे पुलिस और प्रेस का बोर्ड

रांची: स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस ने सोमवार को शहर में अभियान चलाया. इस दौरान कई ऐसे बाइक और वाहन पकड़े गये जिन पर फरजी ढंग से पुलिस या प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था. कई वाहनों के नंबर प्लेट से छेड़-छाड़ की गयी थी. किसी पर डैड व […]

रांची: स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस ने सोमवार को शहर में अभियान चलाया. इस दौरान कई ऐसे बाइक और वाहन पकड़े गये जिन पर फरजी ढंग से पुलिस या प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था. कई वाहनों के नंबर प्लेट से छेड़-छाड़ की गयी थी. किसी पर डैड व मॉम गिफ्ट तो किसी पर कुछ और लिखा हुआ था. ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ा गया.
जेल चौक व अलबर्ट एक्का चौक पर चले अभियान के क्रम में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिससे लोगों को परेशानी हुई. अभियान में आरटीए सचिव राजेश कुमार बरवार, डीटीओ नागेंद्र पासवान व ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक भी शामिल हुए. अलबर्ट एक्का पर दिन के तीन बजे से पांच बजे तक अभियान चला.
68070 रुपये की वसूली
सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जुर्माने के तौर पर 68070 रुपये की वसूली की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट के 29 वाहन चालक, ट्रिपल राइड में चार, स्टाइलिस नंबर प्लेट वाले 123 वाहन और पुलिस लिखे 13 वाहन पकड़े गये. इसके अलावा थानों द्वारा 14 व अन्य 43 कुल 226 वाहनों पर जुर्माना किया गया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगले सप्ताह से धारा-177 का उल्लंघन करने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
फरजी प्रेस व पुलिस लिखे वाहन के चालकों पर होगी प्राथमिकी
ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक ने कहा कि इस माह सांकेतिक तौर पर फर्जी पुलिस व प्रेस लिखे वाहन चालकों को जुर्माना लगा कर छोड़ दिया रहा है. अप्रैल माह से एक अभियान चला कर प्रेस व पुलिस लिखे फर्जी वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उनके लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है, बल्कि उनकी सुविधा के लिए हमलोग अभियान चला रहे हैं. इससे वाहन चोरी व बाइक से होनेवाले अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा. हमलोगों ने अचानक अभियान नहीं चलाया है. लोगों को मीडिया के माध्यम से 15 दिन पहले से जानकारी दी जा रही है.
महिलाएं लगा रही थी गुहार
महिलाएं को बिना हेलमेट व स्टाइलिश नंबर प्लेट के लिए पकड़ा गया. कई महिलाएं ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस से छोड़ने की गुहार लगातीं देखीं गयीं. एक ने कहा कि वह हड़बड़ी में निकल गयी थी. इसलिए उन्होंने हेलमेट नहीं पहना. कई महिलाओं ने कहा कि उनके पुलिसकर्मी रिश्तेदार हैं. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि नियम सब के लिए बराबर है, यदि मेरा संबंधी भी गलती करेगा तो उस जुर्माना लगाया जायेगा. भले जुर्माना की राशि मुङो अपने पॉकेट से देनी पड़े.
अन्य जगहों पर भी चला अभियान
सहजानंद चौक पर जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी ने अभियान चलाया. साथ ही कांके रोड के राम मंदिर के समीप गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने स्टाइलिश नंबर प्लेट, बिना हेलमेट के वाहनों को पकड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें