Advertisement
मन्नान मल्लिक पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी, 13 वर्षीय बच्ची ने लगाये हैं कई गंभीर आरोप
रांची : पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक पर 13 वर्षीय बच्ची ने छेड़खानी, मारपीट और बाल मजदूरी कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बच्ची का बयान लेने के बाद पोक्सो एक्ट, जुविनाइल जस्टिस एक्ट और ह्य़ूमन ट्रैफिकिंग के तहत डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल […]
रांची : पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक पर 13 वर्षीय बच्ची ने छेड़खानी, मारपीट और बाल मजदूरी कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बच्ची का बयान लेने के बाद पोक्सो एक्ट, जुविनाइल जस्टिस एक्ट और ह्य़ूमन ट्रैफिकिंग के तहत डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल बच्ची को चुटिया स्थित प्रेमाश्रय सेल्टर होम में रखा गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नाबालिग के माता पिता को जानकारी लेने के लिए बुलाया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
इससे पहले सीडब्ल्यूसी ने बच्ची का बयान दर्ज किया है. बयान में बच्ची ने बताया है कि वह मूल रूप से धनबाद की रहनेवाली है. उससे मन्नान मल्लिक के घर में झाड़ू-पोंछा, जूठा बरतन उठाने, बिस्तर बिछाने, पैर दबाने (मन्नान मल्लिक का) और आंटी की तेल मालिश का काम करवाया जाता था.
मन्नान मल्लिक का बेटा अक्सर उसकी पिटाई करता था. इसी वजह से वह एक दिन वहां से भाग गयी थी. उसे फिर पकड़ कर पीटा गया. वहां उसके साथ कुछ बड़ी लड़कियां भी काम करती थीं, जो पहले गर्भवती हो चुकी हैं. लड़कियों पर नजर रखने का काम एक ड्राइवर करता है.
बच्ची ने अपने बयान में यह भी बताया है कि जब वह सोती थी, तब बूढ़ा अंकल (मन्नान मल्लिक) उसके पास आता था और उसे स्पर्श करता था. जगने के बाद वह भाग जाती थी. तब अंकल का बेटा उसे डांटता था.
बच्ची ने यह भी बताया कि वह पहले मन्नान मल्लिक के धनबाद स्थित आवास में थी. वहां से मन्नान मल्लिक उसे रांची लेकर आये. रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित आवास में उसके साथ कई बार मारपीट की गयी. जिसके बाद करीब 15-16 दिन पहले वह वहां से भाग गयी.
भागने के दौरान उसे फिरोज अंकल और एक आंटी मिली. जिन्होंने उसे गत शुक्रवार को दीया सेवा संस्थान के सदस्यों के पास पहुंचाया. दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची को सीडब्लूसी को सौंप दिया. महिला थाना में भी बच्ची का बयान लिया गया है. पुलिस के अनुसार डोरंडा थाना में युवती के गायब होने को लेकर सनहा दर्ज है. लेकिन लिखित शिकायत में गायब होनेवाली लड़की की उम्र 18 वर्ष बतायी गयी है.
सीडब्ल्यूसी ने शुक्रवार को दी थी जोनल आइजी और सिटी एसपी को सूचना : चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की ओर से मामले की जानकारी गत शुक्रवार को जोनल आइजी और सिटी एसपी को दी गयी थी. इसमें उल्लेख था कि मन्नान मल्लिक बच्ची से अपने घर में काम कराते थे. जहां बच्ची को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. बच्ची से करीब चार वर्षो तक बाल मजदूर एवं बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया गया. इसलिए मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाये.
राजनीतिक साजिश : मन्नान मल्लिक
धनबाद. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने यौन शोषण एवं छेड़खानी के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है. जिस लड़की ने आरोप लगाया है वह 26 फरवरी से लापता थी. उसी दिन उनकी बहू ने रांची में पुलिस को सूचना दी थी.
अखबार एवं लोकल केबल चैनल पर भी गुमशुदगी की सूचना दी गयी. जिस समय छेड़खानी की बात कही जा रही है, उस दौरान वे (मल्लिक) धनबाद में थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें ब्लैकमेल करना चाहते हैं. अगर छेड़खानी की थी तो उसी समय आरोप लगाना चाहिए था.
15 दिनों तक गायब रहने के बाद अचानक आरोप लगाने के पीछे क्या मंशा हो सकती है, यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा : मैं 71 साल का हो चुका हूं. लंबे समय से धनबाद में रह रहा हूं, कभी किसी ने उनके चरित्र पर अंगुली नहीं उठायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement