21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुबंध कर्मचारियों को एक साल का अवधि विस्तार

रांची : बिजली कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिये गये. अनुबंध पर नियुक्त 597 कर्मचारी व विजिलेंस के डीएसपी के अनुबंध को एक साल के लिए बढ़ाया गया है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचरियों के डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. अब डीए […]

रांची : बिजली कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिये गये. अनुबंध पर नियुक्त 597 कर्मचारी व विजिलेंस के डीएसपी के अनुबंध को एक साल के लिए बढ़ाया गया है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचरियों के डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. अब डीए 107 फीसदी हो गया है.
झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे की अध्यक्षता में चली निदेशक मंडल की बैठक में 33 ड्राइवर को छह माह का अनुबंध विस्तार दिया गया है. 2700 मानव दिवस कर्मियों को भी एक साल का अवधि विस्तार दिया गया है. साथ ही विद्युतकर्मियों की प्रोन्नति के लिए राज्य सरकार की नियमावली मंजूर की गयी है. जिसमें 20 वर्ष की सेवा पूरी कर लेने पर प्रोन्नति दी जानी है.
संचरण निगम के प्रस्ताव पर पतरातू में ग्रिड बनाने के लिए 21 एकड़ भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. वितरण निगम के प्रस्ताव पर गरमी में अतिरिक्त बिजली खरीदने पर सहमति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें