7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आज से खुलेगा खाता….ओके

फोटो 1 – योजना की जानकारी देते इंद्रजीत पंाडेय डकरा. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 12 मार्च से डकरा, खलारी, राय, बचरा व मैक्लुस्कीगंज स्थित डाक घर में खाता खोला जायेगा. उक्त आशय की जानकारी डकरा पोस्ट मास्टर इंद्रजीत पांडेय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री पांडेय ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना […]

फोटो 1 – योजना की जानकारी देते इंद्रजीत पंाडेय डकरा. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 12 मार्च से डकरा, खलारी, राय, बचरा व मैक्लुस्कीगंज स्थित डाक घर में खाता खोला जायेगा. उक्त आशय की जानकारी डकरा पोस्ट मास्टर इंद्रजीत पांडेय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री पांडेय ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 11 वर्ष तक की लड़कियों का डाक घर में एक हजार रुपये में खाता खोला जायेगा. खाता में साल भर में न्यूनतम एक हजार तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये तक जमा किया जा सकता है. उक्त राशि 14 वर्ष तक जमा करनी है. योजना के तहत खोले गये खाते में 9़10 प्रतिशत व्याज मिलेगा, जो अबतक की सभी योजनाओं से अधिक है. इसके अलावा परिपक्वता पर मिलने वाली रकम को मुक्त होगी. 80सी के तहत योजना में की जानेवाली निवेश पर आयकर में छूट मिलेगी. 1000 रुपया प्रतिमाह 14 वर्ष तक जमा करने पर मौजूदा व्याज दर के हिसाब से 21 वर्ष बाद 6,41,092 रुपया मिलेगा, जबकि जमा मात्र 1़ 68 लाख रुपया ही होता है. 12 मार्च को बचरा डाकघर तथा 13 मार्च को डकरा डाकघर में कैंप लगा कर खाता खोल जायेगा. कैंप में पलामू डाक अधीक्षक एसएन सिंह व अनुमंडल डाक अधीक्षक प्रेमजीत कुमार मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें