फोटो…राज वर्मा….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजयपाल सिंह स्टेडियम स्थित टाउन हॉल परिसर में शुक्रवार से राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होगा. समापन 22 मार्च को होगा. मेले का आयोजन बेसलाइन फाउंडेशन व युवा प्रहरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. मेला सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा. प्रवेश शुल्क पांच रुपये है. वहीं विद्यार्थियों के लिए प्रवेश फ्री है. हिंदी साहित्य की किताबों पर 10 से 20 फीसदी की छूट दी जायेगी. प्रत्येक दिन लकी ड्रा निकाला जायेगा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: पांच सौ, तीन सौ व डेढ़ सौ रुपये की किताब दी जायेगी. उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव 13 मार्च को शाम पांच बजे करेंगे. ………………………. ये प्रकाशन ले रहे भागराजकमल प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, राजपाल प्रकाशन, विकल्प प्रकाशन, प्रिय साहित्य सदन, पुस्तक महल, अध्ययन पुस्तक, गीता प्रेस, साहित्य दर्पण, किरण प्रकाशन, शशांक बुक्स, कबीर प्रकाशन, साक्षी प्रकाशन, झारखंड झरोखा, शिशिर बुक्स, महावीर प्रकाशन व वैभव प्रकाशन आदि. ………………….. प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित मेला में कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें पेंटिंग प्रतियोगिता, एकल नृत्य, मेहंदी रचाओ, हास्य कवि सम्मेलन, समूह नृत्य, हिंदी साहित्य पर विचार गोष्ठी, अंताक्षरी, फैंसी ड्रेस व लोक नृत्य शामिल है. पुस्तक मेले का प्रायोजक सचदेवा कॉलेज कोचिंग संस्थान है.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय पुस्तक मेला कल से शुरू
फोटो…राज वर्मा….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजयपाल सिंह स्टेडियम स्थित टाउन हॉल परिसर में शुक्रवार से राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होगा. समापन 22 मार्च को होगा. मेले का आयोजन बेसलाइन फाउंडेशन व युवा प्रहरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. मेला सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा. प्रवेश शुल्क पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement