मुफ्ती को ‘अलगाववादियों का गॉडफादर’ बतायाामुंबई. अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के मद्देनजर शिवसेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर तीखा हमला किया और उन्हें अलगाववादियों का ‘गॉडफादर’ करार दिया. साथ ही उसने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, ‘कश्मीर में अलगाववादियों को मुफ्ती के रूप में एक ‘गॉडफादर’ मिल गया है, जिन्होंने अपनी ताकत बढ़ा ली है. कश्मीर में भाजपा के गंठबंधन साझेदार (पीडीपी) की मनोवृत्ति ऐसी है, जो समस्या को हल करने के बजाय और उलझा रही है.’ शिवसेना ने आरोप लगाया कि ऐसे समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की वार्ता शुरू हुई है, पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल बासित और अलगाववादी नेता सयैद अली शाह गिलानी की मुलाकात सईद से ‘प्रेरित’ है.क्या है संपादकीय मेंबैठक के बारे में कहा जा रहा है कि उसमें जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में विस्तृत बातचीत हुई. यह सब अचानक हुआ है. बैठक के पीछे निश्चित रूप से मुफ्ती मोहम्मद सईद की प्रेरणा है. कश्मीर में ये जो कुछ चल रहा है, वह देश के हित में नहीं है. आप चाहें कुछ भी करो, मगर देश को खतरे में मत डालो. देश के खिलाफ इस पाप के हिस्सेदार मत बनो. अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई आतंकियों की मदद करने जैसी है. इसलिए मुफ्ती सईद को गिरफ्तार करो और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करो.’
BREAKING NEWS
शिवसेना ने ‘सामना’ में सईद पर हमला बोला
मुफ्ती को ‘अलगाववादियों का गॉडफादर’ बतायाामुंबई. अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के मद्देनजर शिवसेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर तीखा हमला किया और उन्हें अलगाववादियों का ‘गॉडफादर’ करार दिया. साथ ही उसने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement