फोटो अनगड़ा 1 एवं 2सड़क बने आठ साल हो गये, लेकिन नहीं बना पुलअनगड़ा. हाहे-राहे पथ के गुंगा नाला में पुल निर्माण का मामला बुधवार को विधानसभा में उठा़ खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन ने यह मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि करीब 13 करोड़ की लागत से हाहे से राहे (29 किमी) पथ को बने आठ साल हो गये, लेकिन गुंगा नाला पर पुल नहीं होने के कारण यह पथ आज भी बेकार पड़ा है़ इसी बीच पुन: करोड़ों रुपये खर्च कर दो बार सड़क की मरम्मत भी की गयी है. इस सड़क से अनगड़ा व राहे प्रखंड के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं, लेकिन गुंगा नाला पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को 18 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है़ हाहे-राहे पथ बनने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के किनारे मार्ग बंद होने का एक सूचना पट्ट लगाया गया है़ वहीं एक दूसरे सूचना पट्ट में रांची की दूरी को 23 किमी दर्शाया गया है़ विधायक ने कहा कि एनआरइपी टू द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए डीपीआर बनाया गया है, जिसमें पुल के निर्माण में 67 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही गयी है. विधायक ने बताया कि सरकार की ओर से सदन में कहा गया कि राशि की अनुपलब्धता के कारण पुल नहीं बना है. राशि उपलब्ध होने पर पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया.
विधासभा में उठा गुंगा नाला पर पुल निर्माण का मामला
फोटो अनगड़ा 1 एवं 2सड़क बने आठ साल हो गये, लेकिन नहीं बना पुलअनगड़ा. हाहे-राहे पथ के गुंगा नाला में पुल निर्माण का मामला बुधवार को विधानसभा में उठा़ खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन ने यह मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि करीब 13 करोड़ की लागत से हाहे से राहे (29 किमी) पथ को बने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement