25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Coronavirus : झारखंड में 35 नये कोरोना संक्रमित मिले, 47 लोगों ने वायरस को हराया, 15 की मौत

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में बुधवार (1 जुलाई, 2020) को 35 नये कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 2,525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 47 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में अबतक 1,931 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में बुधवार (1 जुलाई, 2020) को 35 नये कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 2,525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 47 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में अबतक 1,931 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. वहीं, राज्य में 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में इस समय कुल एक्टिव केस 579 है.

बुधवार (1 जुलाई, 2020) को मिले 35 नये कोरोना संक्रमितों में से पूर्वी सिंहभूम से 8, धनबाद से 6, हजारीबाग से 5, गढ़वा से 4, रांची, साहेबगंज और पाकुड़ से 2-2, दुमका, बोकारो, गुमला, गोड्डा, खूंटी व लोहरदगा से 1-1 काेरोना संक्रमित मिले हैं.

ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आये 47 लोग स्वस्थ हुए. ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक राज्य में 1,931 लोग स्वस्थ हो गये हैं. बुधवार को स्वस्थ हुए लोगों में पूर्वी सिंहभूम और गुमला से 11-11, बोकारो से 7, जामताड़ा से 5, देवघर और लातेहार से 4-4, रामगढ़ से 2, रांची, पलामू और सिमडेगा से 1-1 लोग स्वस्थ हुए हैं.

Also Read: पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस में लगी ‘आग’, 47 रुपये महंगा हुआ सिलिंडर, जानें रांची में कितनी है कीमत
राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 579 है

बुधवार को राज्य में 35 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने और 47 लोगों के ठीक होने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या 579 रह गयी है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम में 172, धनबाद में 62, हजारीबाग में 59, रांची में 54, सरायकेला में 45, गुमला में 36, कोडरमा में 35, पश्चिमी सिंहभूम में 17, लोहरदगा में 13, बोकारो में 11, देवघर, गिरिडीह, साहिबगंज और गढ़वा में 10-10, सिमडेगा में 8, चतरा में 6, दुमका में 5, पाकुड़ और पलामू में 3-3, गोड्डा और खूंटी में 2-2, लातेहार में 1 एक्टिव केस है.

लातेहार जिला हुआ कोरोना फ्री

बुधवार (1 जुलाई, 2020) को एक कोरोना संक्रमित (Corona infected) के स्वस्थ होने के साथ ही लातेहार जिला कोरोना संक्रमण फ्री (Corona infection free) हो गया है. बुधवार को कोविड-19 केयर सेंटर (Covid-19 care center) में भर्ती एकमात्र कोरोना संक्रमित की रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. जिले में 8 मई, 2020 को पहला कोरोना संक्रमित मिला था.

बुधवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद सिविल सर्जन डा एसके श्रीवास्तव ने उसे मास्क, सेनेटाइजर, उपहार एवं राशन उपलब्ध करा कर विदा किया. मौके पर सीएस डा श्रीवास्तव ने उसे अगले 14 दिनों तक होम कोरेंटिन रहने की हिदायत दी. सिविल सर्जन ने कहा कि लातेहार जिला को कोरोना से जंग में बड़ी सफलता मिली है.

कुल संक्रमितों में 2001 लोग प्रवासी मजदूर

2 मई, 2020 से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों में से 2001 प्रवासी मजदूर हैं. इसमें सबसे अधिक सिमडेगा में 346, पूर्वी सिंहभूम में 285, हजारीबाग में 176, कोडरमा में 172, रामगढ़ में 116, धनबाद में 111, गुमला में 110, गढ़वा में 95, गिरिडीह में 79, सरायकेला में 63, पश्चिमी सिंहभूम में 58, लोहरदगा में 54, लातेहार में 53, पलामू में 47, चतरा में 41, देवघर में 39, रांची और पाकुड़ में 29-29, खूंटी 28, जामताड़ा और बोकारो में 26-26, दुमका में 8, गोड्डा में 6 और साहिबगंज में 4 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित हुए.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें