Advertisement
पहला मंगलवारी जुलूस आज
रामनवमी : खेलकूद का प्रदर्शन और होगी पूजा अर्चना, तैयारियां पूरी रांची : रामनवमी महापर्व को लेकर दस मार्च को पहला मंगलवारी जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला जायेगा. यह जुलूस रांची के विभिन्न इलाकों से होते हुए अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगा. जहां खेलकूद का प्रदर्शन कर पूजा अर्चना की जायेगी और इसके […]
रामनवमी : खेलकूद का प्रदर्शन और होगी पूजा अर्चना, तैयारियां पूरी
रांची : रामनवमी महापर्व को लेकर दस मार्च को पहला मंगलवारी जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला जायेगा. यह जुलूस रांची के विभिन्न इलाकों से होते हुए अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगा. जहां खेलकूद का प्रदर्शन कर पूजा अर्चना की जायेगी और इसके बाद सभी अखाड़ाधारी अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगे.
महावीर चौक के समीप सभी अखाड़ाधारियों का स्वागत किया जायेगा. दूसरा मंगलवारी सतरह व अंतिम मंगलवारी जुलूस 24 मार्च को निकलेगा. 28 मार्च शनिवार को रामनवमी है. वहीं, 27 मार्च को महा अष्टमी होने के कारण इस दिन राजधानी में विभिन्न इलाकों से झांकी निकलेगी और सभी मंदिरों में भगवान का भव्य श्रृंगार किया जायेगा.
उधर मंगलवार को अधिकतर अखाड़ों में पूजा अर्चना कर झंडा खड़ा किया जायेगा. इसके बाद से हर दिन शाम में गाजे बाजे के साथ अभ्यास शुरू होगा. मंगलवार से मंदिरों में साफ सफाई व रंग रोगन का काम शुरू हो जायेगा.
श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में मंगलवारी शोभायात्रा रात आठ बजे निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा तीन प्वाइंट घाघरा, पोखरटोली व एजी कॉलोनी के समीप से निकलेगी. रास्ते में पड़नेवाले सभी अखाड़ा को लेकर जुलूस युनूस चौक होकर तुलसी चौक होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर जायेगा. जहां पूजा अर्चना के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा ने दी.
अखाड़ा बांधा जायेगा
श्री महावीर मंडल हिनू चौक में शाम साढ़े सात बजे अखाड़ा बांधा जायेगा. इसमें अध्यक्ष मदन यादव, राजेंद्र तिवारी, सतपाल सिंह, सुधीर चौधरी, राज सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी संजय सिन्हा ने दी.
महिला महावीर मंडल की बैठक आज
केंद्रीय महिला महावीर मंडल रांची की बैठक 10 मार्च को अपराह्न् दो बजे से महावीर चौक स्थित दुर्गा मंदिर ट्रस्ट में होगी. बैठक में गत वर्ष के सदस्य एवं मनोनीत सदस्य भाग लेंगे. बैठक में रामनवमी जुलूस आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक के उपरांत महानवमी झंडा की पूजा अर्चना की जायेगी. तत्पश्चात आरआर स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव के निधन पर शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement