15 अगस्त का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में, हेमंत सोरेन सुबह नौ बजे करेंगे झंडोत्तोलन
रांचीः स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समारोह स्थल पर अतिथियों के बैठने के लिए स्थान को दो भागों में बांटा गया है. प्रत्येक भाग में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मोरहाबादी मैदान में भीड़ नियंत्रण, विधि व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा में चार कंपनी जवानों को तैनात किया गया है. इसमें झारखंड जगुआर,जैप वन,जैप-10 व सौ जिला पुलिस के जवान शामिल हैं. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं मंत्री राजेंद्र सिंह बेरमो, अन्नपूर्णा देवी कोडरमा, चंपई सोरेन सरायकेला, साइमन मरांडी पाकुड़, हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर, गीता श्री उरांव गुमला सुरेश पासवान देवघर और जयप्रकाश भाई पटेल हजारीबाग में झंडा फहरायेंगे.
नये गेट का उदघाटन आज
राजभवन के नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का उदघाटन 15 अगस्त को दिन के 1.30 बजे होगा. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद इसका उदघाटन करेंगे. वहीं दिन के दो बजे रांची विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा संपादित पुस्तक जीवन पथ (नैतिक शिक्षा) भाग-9 का भी लोकार्पण करेंगे.
गेट नंबर-एक से प्रवेश करेंगे वीवीआइपी
मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आनेवाले वीवीआइपी, गेट नंबर-एक से प्रवेश करेंगे. इस गेट से केवल ब्लू कार्ड एवं सफेद कार पासधारियों को ही प्रवेश मिलेगा.
गेट नंबर-2 से प्रवेश करेंगे वीआइपी
मुख्य समारोह स्थल में सारे वीआइपी, गेट नंबर-2 से प्रवेश करेंगे. इस गेट से नारंगी व हरा कार्ड धारी वाले अतिथियों को ही प्रवेश मिलेगा.
आठ ड्रॉप गेट होंगे
|ड्रॉप गेट-1: इस गेट से सफेद, पीला व नारंगी रंग के कार पासधारी प्रवेश करेंगे.
|ड्रॉप गेट-2: इस गेट से हरे रंग के कार पासधारी वाले वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा.
|ड्रॉप गेट-3: इस गेट से आम लोगों को प्रवेश दिया जायेगा, लेकिन वाहन नहीं आयेंगे.
|ड्रॉप गेट-4: इस गेट से मंत्री, विधायक व न्यायाधीश के वाहन ही प्रवेश होंगे.
|ड्रॉप गेट-5: केवल लाल/पीली बत्ती के वाहनों को छोड़ अन्य कोई वाहन प्रवेश नहीं होंगे.
|ड्रॉप गेट-6: इस गेट से किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
|ड्रॉप गेट-7: इस गेट से केवल सफेद रंग के कार पासधारी ही प्रवेश करेंगे.
|ड्रॉप गेट-8: इस गेट से सफेद,पीला,नारंगी व हरे रंग के कार पास धारी ही प्रवेश करेंगे.